मुजफ्फरनगर मे हनुमान चौक कीसी परिचय का मोहताज नही इस मंदिर की स्थापना 1सितम्बर सन 1976 मे शहर के गणमान्य लोगो द्वारा की गई थी जिसके बाद इस चौक का नाम हनुमान चौक के नाम जाना जाने लगा अपनी स्थापना के 47 साल मे इस मंदिर ने मुजफ्फरनगर के बदलते स्वरूप और बदलती राजनीति के साथ-साथ लोगो मे बदलती सद्भावना भी देखी लेकिन मंदिर के प्रति श्रद्धालुओ के विश्वास मे रत्ती भर भी बदलाव नही आया स्थापना के 47 साल बाद भी मंदिर के प्रति आस्था रखने वाले लोग हर साल हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस बडी धूमधाम और विश्वास के साथ मनाते है
इस मंदिर की देखरेख स्वराज पुरा समिती करती आ रही है हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी 1 सितंबर को स्वराज पुरा समिती ने सर्व प्रथम हनुमान जी महाराज के ध्वज की पूजा कर स्थापना की इसके बाद पंडित सच्चिदानंद जी द्वारा पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ किया गया प्रभु की आरती व भोग प्रसाद अर्पित किया
प्रभु श्री राम व हनुमान जी के जयकारे के प्रसाद वितरण व भण्डारे के साथ घूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में सैकडों भक्तो के साथ समिति कै अध्यक्ष सुनील गर्ग,महामंत्री गोपाल मित्तल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग,समिति कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल,पंडित सच्चिदानंद,भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष दीपक मित्तल, वरिष्ठ भाजपा नेता एव पूर्व सभासद योगेश मित्तल संजीव सिघंल,अश्वनी गर्ग,ब्रजमोहन तायल,चन्दन गुप्ता,प्रदीप बोबी आदि ने भाग लिया
More Stories
देहरादून मे बसंत पंचमी के मौके पर भक्तो ने सजाये पंडाल,बिहारी महासभा ने विधि विधान से ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना।
मुजफ्फरनगर के हनुमान मन्दिर हनुमान चौक पर विधिविधान के साथ मां सरस्वती जी पूजन हवन कर मनाया बसंत पंचमी उत्सव।
मोबाइल फोन निगलने का मामला आया सामने, इलाज और आप्रेशन के चलते महिला की हुई मौत।