महारानी कैकेई द्वारा राजा दशरथ(चरण सिंह) से राम को चौदह वर्ष का वनवास के वचन के अनुपालन राम के साथ सीता और लक्ष्मण ने भी वनवास प्रस्थान किया। राजपुर, देहरादून श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट राजपुर द्वारा 75 वें हीरक जयंती श्रीराम लीला महोत्सव-2024 के पांचवें अपने पिता राजा दशरथ की आज्ञा से चौदह वर्ष के लिए प्रस्थान के दौरान मल्लाह केवट के साथ संवाद कर राम ने नाव लाने का अनुरोध किया। केवट ने अपनी नांव में बैठाने से पहले राम के चरणो पखारकर ही राम लक्ष्मण सीता को नांव में बैठाकर सरयू पार करवाई। इस सेवा के लिए केवट ने राम से यह कहकर कोई मजदूरी भी नहीं ली ….. नाई से ना नाई लेत,देकर मजूरिया जात को ना बिगाड़िये। प्रभु आये मेरे द्वार तो पार मैंने उतारा है जब मैं आऊं तोरे द्वार तो पार मोहि उतारिए। इस प्रकार राम लक्ष्मण और सीता को वापस लाने के महामंत्री सुमंत के अनुरोध को अस्वीकार कर वन प्रस्थान कर लिया। हताश निराश और दुखी महामंत्री सुमंत विलाप करते हुए महाराज दशरथ के पास पहुंचे, बदहाल महाराज दशरथ को सुमंत के खाली लौटने पर प्राण त्यागने का निर्णय लिया। महारानी कौशल्या को एक स्वप्न की बात बताते हुए राजा दशरथ ने पितृ भक्त श्रवण कुमार की अनजाने में हुई हत्या का वृत्तांत सुनाया जिस कारण श्रवण कुमार के नेत्रहीन माता पिता महाराज शांतनु ने अपने पुत्र के हत्यारे दशरथ को श्राप दिया कि जिस प्रकार से हम अपने पुत्र की अकाल मृत्यु के शोक में तड़प तड़प कर प्राण त्याग रहे हैं,उसी प्रकार एक दशरथ तू भी अपने पुत्र के वियोग में तड़प तड़प कर प्राण त्यागेगा। हीरक जयंती श्रीराम लीला महोत्सव के पांचवें दिवस पर श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट, राजपुर के संरक्षक विजय कुमार जैन,जय भगवान साहू, प्रधान योगेश अग्रवाल, मंत्री अजय गोयल, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल, आडिटर ब्रह्मप्रकाश वेदवाल, निर्देशक शिवदत्त अग्रवाल,चरण सिंह,योगेश अग्रवाल,उपप्रधान राजकुमार गोयल,स्टोर कीपर वेद प्रकाश साहू,स्टेज मैनेजर सुभाष कन्नौजिया, अनुनय गोयल अन्य पदाधिकारियों में मोहित अग्रवाल,अमित रावत,अमन कन्नौजिया,अमन अग्रवाल, विनय शर्मा,अमन कन्नौजिया, करण कन्नौजिया आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।*
More Stories
देहरादून मे बसंत पंचमी के मौके पर भक्तो ने सजाये पंडाल,बिहारी महासभा ने विधि विधान से ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना।
मुजफ्फरनगर के हनुमान मन्दिर हनुमान चौक पर विधिविधान के साथ मां सरस्वती जी पूजन हवन कर मनाया बसंत पंचमी उत्सव।
मुजफ्फरनगर मे कुलदेवी मां शाकुंभरी का मनाया जन्मदिवस, भक्तो ने मां शाकुंभरी की कि जय-जयकार।