January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

करोड़ो सुहागिनो को है आज जिसका इंतजार,जाने आपके शहर मे कब निकलेगा करवाचौथ का चांद।

करवा चौथ एक महिलाओं का हिन्दू पर्व होता है जो भारत और नेपाल में मनाया जाता है। यह पर्व विशेष रूप से उत्तर भारत, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में महिलाओं द्वारा मनाया जाता है। करवा चौथ का अर्थ होता है “चौथी तिथि का व्रत”।

Karva Chauth : जाने किस शहर में कब निकलेगा चाँद, जाने शुभ मुहूर्त

Karva Chauth करवा चौथ एक महिला द्वारा उसके पति की दीर्घायु और सुखमय जीवन की कामना करने और उसकी लम्बी आयु की प्राप्ति के लिए मनाया जाने वाला एक हिन्दू त्योहार है, जो भारत में प्रसिद्ध है। यह त्योहार चौथ तिथि को कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है

चलिए जानतें हैं आपके शहर में चाँद कब निकलेगा और शुभ मुहूर्त :

 

 

करवा चौथ चंद्रोदय टाइमिंग

  • अहमदाबाद- 8 बजकर 50 मिनट पर
  • आगरा- 8 बजकर 17 मिनट पर
  • इंदौर- 8 बजकर 38 मिनट पर
  • कानपूर- 8 बजकर 15 मिनट पर
  • गंगानगर- 8 बजकर 26 मिनट पर
  • गाजियाबाद- 8 बजकर 14 मिनट पर
  • गुरुग्राम- 8 बजकर 16 मिनट पर
  • चंड़ीगढ़- 8 बजकर 10 मिनट पर
  • चेन्नई- 8 बजकर 43 मिनट पर
  • जम्मू- 8 बजकर 12 मिनट पर
  • जयपुर- 8 बजकर 26 मिनट पर
  • जोधपुर- 8 बजकर 29 मिनट पर
  • दिल्ली- 8 बजकर 16 मिनट पर
  • देहरादून- 8 बजकर 07 मिनट पर
  • नोएडा- 8 बजकर 15 मिनट पर
  • पटना- 7 बजकर 51 मिनट पर
  • पटियाला- 8 बजकर 13 मिनट पर
  • प्रयागराज- 8 बजकर 5 मिनट पर
  • फरीदाबाद- 8 बजकर 15 मिनट पर
  • बरेली- 8 बजकर 08 मिनट पर
  • बैंगलोर- 8 बजकर 55 मिनट पर
  • मथुरा- 8 बजकर 16 मिनट पर
  • मुंबई- रात 9 बजकर 01 मिनट पर
  • मेरठ- 8 बजकर 12 मिनट पर
  • लखनऊ- 8 बजकर 06 मिनट पर
  • लुधियाना- 8 बजकर 15 मिनट पर
  • वाराणसी- 8 बजकर 2 मिनट पर
  • शिमला- 8 बजकर 9 मिनट पर
  • सहारनपुर- 8 बजकर 11 मिनट पर
  • सोनीपत- 8 बजकर 18 मिनट पर
  • हरिद्वार- 8 बजकर 8 मिनट पर

करवा चौथ का व्रत कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को रखा जाता है. इस बार यह तिथि 31 अक्टूबर को रात 9.30 बजे प्रारंभ होगी और 1 नवंबर को रात 9.19 बजे इसका समापन होगा. उदिया तिथि के चलते करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा. करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5.36 बजे से लेकर शाम 6.54 बजे तक रहेगा. इस दिन चंद्रोदय का समय रात 8 बजकर 15 मिनट बताया जा रहा है.

करवा चौथ पर सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें. साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें और व्रत का संकल्प लें. यह व्रत निर्जला ही रखा जाता है. व्रत सूर्य अस्त होने के बाद चन्द्रमा के दर्शन करके ही खोलना चाहिए. संध्या के समय एक मिट्टी की वेदी पर सभी देवताओं की स्थापना करें. इसमें 10 से 13 करवे (करवा चौथ के लिए खास मिट्टी के कलश)रखें. पूजन-सामग्री में धूप, दीप, चन्दन, रोली, सिन्दूर आदि थाली में रखें. पूजा करें और कथा सुनें.

You may have missed

Share