January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने नगर निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगे पुलिस बल व अधिकारी/कर्मचारीगणो को ब्रीफिंग कर दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश,कीसी भी तरह की लापरवाही नही कि जायेगी बर्दाश्त,जीतने वाले प्रत्याशी नही निकाल सकते विजय जलूस।

जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर अरविन्द मलप्पा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन द्वारा नगर निकाय चुनाव 2023 की मतगणना के दृष्टिगत मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस बल व अधिकारी/कर्मचारीगणों की ब्रीफिंग की गई। ब्रीफिंग के दौरान महोदय द्वारा सभी अधिकारिय/कर्मचारीगण को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित अधिकारों/कर्तव्यों के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए बताया गया कि मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम पर सतर्कता बरतते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि मतगणना को निष्पक्षता एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके । महोदय द्वारा ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को समय से ड्यूटी पर पहुंचने तथा मतगणना के दौरान पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी के निर्वहन करने, सभी अधिकारीगण के फोन नम्बर अपने पास रखने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने, ड्यूटी के दौरान अनुशासन, संयम व अच्छा आचरण रखने, अपना पहचान पत्र एवं ड्यूटी कार्ड साथ रखने व साफ-सुथरी वर्दी पहनने तथा किसी भी राजनैतिक दल/प्रत्याशी पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी न करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये साथ ही संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि मतगणना का परिणाम घोषित होने के उपरान्त विजयी प्रत्याशियो द्वारा विजय जुलूस निकालने का प्रयत्न किया जा सकता है, जिससे अप्रिय घटना-घटित होने की सम्भावना बनी रहती है ।

समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों पर पिकेट/गश्त की व्यवस्था सुनिश्चित कर किसी भी प्रकार का जुलूस आदि नही निकालने तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त मतगणना स्थल पर स्ट्रॉन्ग रुम व आसपास के क्षेत्र में ड्रोन कैमरे के माध्यम से सतत निगरानी हेतु कई टीमो को लगाया गया है तथा किसी भी आकस्मिक घटना से निपटने हेतु क्यूआरटी/रिजर्व टीम का गठन किया गया है जो समस्त दंगा नियत्रंण उपकरणों के साथ रहेगी। साथ ही प्रभारी सोशल मीडिया सैल को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर गलत व भ्रामक खबर प्रसारित कर अफवाह फैलाने वाले लोगों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।

ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह , समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

इसी क्रम में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा उपस्थित कर्मियों को बताया गया कि मतगणना स्थल पर फोटो युक्त पहचान पत्र धारण करने वाले व्यक्ति/एजेण्ट को ही अन्दर प्रवेश करने दिया जायेगा । मतगणना केन्द्र के अन्दर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रानिक वस्तुएं नही ले जाएगा। मुख्य प्रवेश द्वार के पास सभी उम्मीदवार/एजेण्टो की तलाशी(फ्रिस्किंग चेकिंग) ली जायेगी तथा महिलाओं के लिये महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ही तालाशी ली जाएगी तथा उसके उपरान्त ही प्रत्येक अधिकृत व्यक्ति डी0एफ0एम0डी0 से ही होकर जायेगा । साथ ही सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि यदि किसी असामाजिक तत्व द्वारा किसी प्रकार की झूठी अफवाह फैला कर माहौल खराब करने का कुत्सित प्रयत्न किया जाता है अथवा किसी भी तरह से मतगणना की प्रक्रिया में विघ्न डालने का प्रयास किया जाता है , या किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है तो ऐसे अराजक तत्वों पर कठोरतम कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए

 

You may have missed

Share