चरथावल। ज्ञाना माजरा राजपूतान में एक कोल्हू में काम करने वाले श्रमिक की साफ्ट में आने आ जाने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
चरथावल थाने के आखरी गांव ज्ञाना माजरा राजपूतान में टांडा निवासी टीकाराम (30) मजदूरी करता था। सोमवार सुबह काम करने के बाद वह गांव की तरफ चल दिया था। लेकिन गर्म चादर कोल्हू में रह जाने के कारण वह रास्ते में से दोबारा कोल्हू में चादर लेने गया। वहां चादर को ओढ़कर वापस कोल्हू से चलने लगा तो अचानक उसकी चादर चल रहे कोल्हू की साफ्ट में लिपट गई। जिससे वह भी उसकी चपेट में आ गया। कई बार लिपटने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ देर में उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर चंद कदम की दूरी पर स्थित थानाभवन थाने की कादरगढ़ चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। मगर घटनास्थल थाना चरथावल को होने का बताया गया। बाद में बिरालसी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। पीड़ित परिजनों ने कार्रवाई के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है।
चरथावल थाने के आखरी गांव ज्ञाना माजरा राजपूतान में टांडा निवासी टीकाराम (30) मजदूरी करता था। सोमवार सुबह काम करने के बाद वह गांव की तरफ चल दिया था। लेकिन गर्म चादर कोल्हू में रह जाने के कारण वह रास्ते में से दोबारा कोल्हू में चादर लेने गया। वहां चादर को ओढ़कर वापस कोल्हू से चलने लगा तो अचानक उसकी चादर चल रहे कोल्हू की साफ्ट में लिपट गई। जिससे वह भी उसकी चपेट में आ गया। कई बार लिपटने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ देर में उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर चंद कदम की दूरी पर स्थित थानाभवन थाने की कादरगढ़ चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। मगर घटनास्थल थाना चरथावल को होने का बताया गया। बाद में बिरालसी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। पीड़ित परिजनों ने कार्रवाई के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है।
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
एसएसपी मुजफ्फरनगर ने रात मे ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियो को बांटे शोल्डर रिफ्लेक्टर, अब कोहरे और अंधेरे मे ड्यूटी करने वाले जवानो की नही पडेगी खतरे मे जान।
मुजफ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने मजबूत साक्ष्य संकलन और चुस्त पैरवी के चलते हत्या के दो आरोपीयो को दिलाई आजीवन कारावास की सजा, सजा के साथ-साथ अर्थदण्ड का भी सुनाया फरमान।