
युवराज जैन ( राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
दिनांक 11.05.2023 को समय करीब 18:00 बजे एक महिला का शव गंगनहर में ग्राम भड़ा खेमचंद के पास पुल के नीचे पानी में अटका हुआ मिला जो कि बड़गांव जनपद सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) की तरफ से गंगनहर में बहकर आया प्रतीत हो रहा है। इस सम्बन्ध मे थाना नानौता जनपद सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) पर रपट नं0 42 समय 22.30 पर सूचना दर्ज है, यदि इस महिला के संबंध में किसी को कोई जानकारी हो तो थाना नानौता जनपद सहारनपुर को सूचित कराने की कृपा करें हुलिया (मृतका) – हरे रंग की कुर्ती, पैरो मे पाजेब, दाहिने हाथ मे घडी, बाये हाथ मे हरे रंग की चुडियां, व गले में सफेद धातु की चैन पहनी है उम्र करीब 28 से 30 वर्ष लम्बाई करीब 5 फीट 4 इन्च, दोहरा मजबूत जिस्म, रंग गोरा ।

(सुनील कुमार) उ0नि0 / जाँचकर्ता नानौता स०पुर मो0नं0 9458860390
(चन्द्रसैन सैनी) प्रभारी निरीक्षक थाना नानौता “स०पुर TO-9454404192

More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
एसएसपी मुजफ्फरनगर ने रात मे ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियो को बांटे शोल्डर रिफ्लेक्टर, अब कोहरे और अंधेरे मे ड्यूटी करने वाले जवानो की नही पडेगी खतरे मे जान।
मुजफ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने मजबूत साक्ष्य संकलन और चुस्त पैरवी के चलते हत्या के दो आरोपीयो को दिलाई आजीवन कारावास की सजा, सजा के साथ-साथ अर्थदण्ड का भी सुनाया फरमान।