अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में योगाचार्य श्री देव कुमार, यूपी पुलिस योगा टीम कोच हेड कांस्टेबल महेश त्यागी एवं आर्ट ऑफ लिविंग के योग गुरु द्वारा पुलिस कर्मियों को योग कराया गया। योग के दौरान योगाचार्य द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को योग से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी देते बताया गया कि योग बेहतर जीवन जीने में हमारी काफी सहायता करता है।
योग वह क्रिया है, जिसके अन्तर्गत शरीर के विभिन्न भागों को एक साथ लाकर शरीर, मस्तिष्क और आत्मा को सन्तुलित करने का कार्य किया जाता है। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है, योग ना केवल मानसिक एवं शारीरिक लाभ भी प्रदान करता है, योग से रक्त संचार भी बढ़ता है। इसके साथ ही सभी को दैनिक जीवन में योग को सम्मलित करने हेतु बताया गया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक मु0 नदीम सहित पुलिस लाइन में नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानो पर पुलिसकर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया गया।
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के फिजियोथेरेपी विभाग में बेसिक लाइफ सपोर्ट पर कार्यशाला का हुआ आयोजन, कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर की भागीदारीl
एम्स ऋषिकेश के खाते मे जुडी एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि, यूरोलॉजी विशेषज्ञों ने सफलतापूर्वक की दो मरीजों की पेनाइल इम्प्लांट सर्जरीl