January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

योगी बाबा का फरमान गया पानी मे,मनचलो से परेशान लडकी ने दी थाने मे तहरीर,पुलिस से लगाई मदद की गुहार, युवती का सडक पर चलना मुश्किल कर दिया मनचलो ने।

अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर

मोरना। मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के मनचलो मे कवाल काण्ड का भी कही कोई खौफ नही दिख रहा थाना भोपा क्षेत्र के ही एक गांव की युवती ने बाजार में आते जाते समय मनचलों द्वारा परेशान करने के बाद पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई है। भोपा पुलिस मामले में कार्यवाही में जुटी हुई है।

उत्तर प्रदेश में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ हिदायत देते हुए कहा था कि अगर बहन-बेटियों के साथ छेड़छाड़ किया तो अगले ही चौराहे पर मार दिए जाओगे, परन्तु इस हिदायत के बाद भी मनचले अपनी आदतों से बाज आने को तैयार नही ह

ऐसे ही एक मामले में मनचलों की छेड़छाड़ से परेशान भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को शिकायत कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। युवती ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि जब भी वह बाजार में समान खरीदने जाती है ,तो गांव के ही दो आरोपी उसका पीछा करते है और उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देते है।

बीते बुधवार को भी वह किसी काम से बाजार जा रही थी कि तभी दोनों आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी और विरोध करने पर उसके साथ गाली गलौच की। युवती ने बताया कि आरोपियों ने उसका जीना मुहाल कर रखा है।

पीडि़ता ने थाने पर तहरीर देकर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले में कार्यवाही में जुटी हुई है।

You may have missed

Share