देहरादून
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को कई बार दहलाने का प्रयास हो चुका है वजह साफ है उत्तराखंड पुलिस और खुफिया विभाग का आख नाक और कान खुले रखना और समय समय पर संग्दिध लोगो का सत्यापन करना शामिल है। इसमे सबसे बडे मददगार साबित होते है आम लोग जो हर असमान्य सी दिखने वाली घटना का संज्ञान लेकर सोशल मिडिया पर वायरल कर देते है ये जागरूकता उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री का वो बयान था कि जब मे अपराधियो के पेंच टाइट करता हू तो उनमे से ज्यादातर अपराधी पहाड चढ जाते है, पिछले कई दिनो से सोशल मिडिया में एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमे पांच लोग सामान्य से अलग दिखने वाली पोशाक, अजीब से उच्चारण वाली हिन्दी, तथा संग्दिध हाव भाव वाले प्रतीत हो रहे थे,ये सब देख कर कई लोगों ने इन संदिग्ध लोगों की फोटो को वायरल कर दिया जिसमे दावा किया जा रहा है कि ये पांच लोग सर्वे चौक से सहत्रधारा क्रासिंग के बीच कही गायब हो गये। गौरतलब है कि सर्वे चौक से सहत्रधारा क्रासिंग के मध्य का काफी बडा भाग बहुत संवेदनशील है उत्तराखंड की सीमा कुछ अतंरराष्ट्रीय सीमा से लगी हुई है जिसके रास्ते अवैध घुसपैठ होने को सम्भावना को नकारा नही जा सकता । गौर से देखने पर इस फोटो मे दिखने वाले लोगो के पहनावे की एक एक चीज सामान्य तो नही दिख रही। अब देखना ये है कि हमारे सुबे की पुलिस इस मामले का संज्ञान लेकर इन लोगो को ढूंढकर इनका सत्यापन कराकर दूध का दूध और पानी का पानी कर पाती है या फिर ये विक्रम बेताल की कहानियो की तरह से ही एक रहस्य बन कर रह जायेगा।
More Stories
दुबई मे किया धामी ने धमाल सीएम धामी की उपस्थिति में ₹5450 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन,पर्यटन, शिक्षा, इन्फ्रा, रियल एस्टेट से जुड़े समूहों के साथ निवेश करार,
एसटीएफ ने पी2पी क्रिप्टो ट्रेडिंग मे करीब 18 करोड के घोटाले का किया पर्दाफाश, दुबई मे बैठकर फर्जी शेल कम्पनीयो के जरिए कर रहे थे ठगी,18 राज्यो की पुलिस कर रही थी आरोपीयो को तलाश,विडियो लाईक और सब्स्क्राईब के नाम से चुरा रहे थे लोगो के खून पसीने की कमाई।
उत्तराखण्ड के नैनीताल की रहने वाली दिवा साह की बनाई फीचर फ़िल्म ‘बहादुर दा ब्रेव’ को स्पेन के सैन सेबेस्टियन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में नए निदेशक(न्यू डायरेक्टर)की श्रेणी में मिला कुटजाबैंक अवार्ड , पुरुस्कार मिलने के बाद दिवा के रिश्तेदारों और मित्रों ने इस उपलब्धि पर जताई खुशी।