January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राजधानी की सड़कों पर घूमते देखे गए पांच संदिग्ध लोग,आखिर कहाँ से आये,क्यों आये, कहाँ गये वो पांच लोग,,,?

देहरादून

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को कई बार दहलाने का प्रयास हो चुका है वजह साफ है उत्तराखंड पुलिस और खुफिया विभाग का आख नाक और कान खुले रखना और समय समय पर संग्दिध लोगो का सत्यापन करना शामिल है। इसमे सबसे बडे मददगार साबित होते है आम लोग जो हर असमान्य सी दिखने वाली घटना का संज्ञान लेकर सोशल मिडिया पर वायरल कर देते है ये जागरूकता उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री का वो बयान था कि जब मे अपराधियो के पेंच टाइट करता हू तो उनमे से ज्यादातर अपराधी पहाड चढ जाते है, पिछले कई दिनो से सोशल मिडिया में एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमे पांच लोग सामान्य से अलग दिखने वाली पोशाक, अजीब से उच्चारण वाली हिन्दी, तथा संग्दिध हाव भाव वाले प्रतीत हो रहे थे,ये सब देख कर कई लोगों ने इन संदिग्ध लोगों की फोटो को वायरल कर दिया जिसमे दावा किया जा रहा है कि ये पांच लोग सर्वे चौक से सहत्रधारा क्रासिंग के बीच कही गायब हो गये। गौरतलब है कि सर्वे चौक से सहत्रधारा क्रासिंग के मध्य का काफी बडा भाग बहुत संवेदनशील है उत्तराखंड की सीमा कुछ अतंरराष्ट्रीय सीमा से लगी हुई है जिसके रास्ते अवैध घुसपैठ होने को सम्भावना को नकारा नही जा सकता । गौर से देखने पर इस फोटो मे दिखने वाले लोगो के पहनावे की एक एक चीज सामान्य तो नही दिख रही। अब देखना ये है कि हमारे सुबे की पुलिस इस मामले का संज्ञान लेकर इन लोगो को ढूंढकर इनका सत्यापन कराकर दूध का दूध और पानी का पानी कर पाती है या फिर ये विक्रम बेताल की कहानियो की तरह से ही एक रहस्य बन कर रह जायेगा।

You may have missed

Share