न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल, सहस्त्रधारा रोड, देहरादून में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छात्र – छात्राओं द्वारा मनमोहक झांकियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय की निदेशिका श्रीमती मिनाक्षी दीक्षित द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया
विद्यालय में आज बच्चो ने सुदर सुंदर श्रीकृष्ण से जुड़ी हुई झांकीया बना कर सभी का मन मोह लिया इसके साध ही देशभक्ति समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निर्णायक अतिथि निदेशिका श्रीमती मिनाक्षी दीक्षित, शिक्षाविद श्रीमती मोहिनी शर्मा एवं श्रीमती नमृता शर्मा उपस्तिथ रहीं। प्रत्येक सदन के प्रतियोगियों द्वारा समूह गान की सूंदर प्रस्तुति दी गई। प्रधानाचार्य श्रीमती प्रतिभा शर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा छात्र – छात्राओं की प्रस्तुति की सराहना की गई। प्रतियोगिता में तक्षिला सदन को प्रथम स्थान तथा साँची सदन को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के मिडिया प्रभारी मनीष गर्ग का योगदान सराहनीय रहा
More Stories
दुबई मे किया धामी ने धमाल सीएम धामी की उपस्थिति में ₹5450 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन,पर्यटन, शिक्षा, इन्फ्रा, रियल एस्टेट से जुड़े समूहों के साथ निवेश करार,
एसटीएफ ने पी2पी क्रिप्टो ट्रेडिंग मे करीब 18 करोड के घोटाले का किया पर्दाफाश, दुबई मे बैठकर फर्जी शेल कम्पनीयो के जरिए कर रहे थे ठगी,18 राज्यो की पुलिस कर रही थी आरोपीयो को तलाश,विडियो लाईक और सब्स्क्राईब के नाम से चुरा रहे थे लोगो के खून पसीने की कमाई।
उत्तराखण्ड के नैनीताल की रहने वाली दिवा साह की बनाई फीचर फ़िल्म ‘बहादुर दा ब्रेव’ को स्पेन के सैन सेबेस्टियन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में नए निदेशक(न्यू डायरेक्टर)की श्रेणी में मिला कुटजाबैंक अवार्ड , पुरुस्कार मिलने के बाद दिवा के रिश्तेदारों और मित्रों ने इस उपलब्धि पर जताई खुशी।