चन्द्र शेखर जोशी (मुख्य सेवक मां बग्लामुखी )
रक्षाबंधन पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा: ज्योतिषाचार्य ने बताया: भद्रा को टालकर रात्रि 09:02 के पश्चात् मध्यरात्रि 12:28 तक राखी बांध सकते है
ज्योतिषाचार्य डॉ अनीष व्यास ने बताया कि पूर्णिमा तिथि का आरंभ 30 अगस्त 2023 को प्रातः10:59 मिनट पर हो जायेगी जोकि अगले दिन प्रात: 07:04 तक रहेगी. इस दिन भद्रा प्रात: 10:59 से रात्रि 09:02 तक रहेगी. जो पृथ्वी लोक की अशुभ भद्रा होगी. अत: भद्रा को टालकर रात्रि 09:02 के पश्चात् मध्यरात्रि 12:28 तक आप राखी बांध सकते है. शास्त्रों में भद्रा काल में श्रावणी पर्व मनाने भी निषेध कहा गया है और इस दिन भद्रा का काल रात्रि 09:02 तक रहेगा. इस समय के बाद ही राखी बांधना ज्यादा उपयुक्त रहेगा. पूर्णिमा के समय को लेकर पंचांग भेद भी हैं.
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि, पूर्णिमा तिथि का आरंभ 30 अगस्त 2023 को प्रातः 10:59 मिनट से होगा. पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा आरंभ हो जाएगी जोकि रात्रि 09:02 तक रहेगी. शास्त्रों में भद्रा काल में श्रावणी पर्व मनाने का निषेध कहा गया है. इस दिन भद्रा का काल रात्रि 09:02 तक रहेगा. इस समय के बाद ही राखी बांधना ज्यादा उपयुक्त रहेगा.
More Stories
हरिद्वार के बहादराबाद श्री रामलीला के अंतिम दिन हुआ भगवान राम का राज्याभिषेक,क्षेत्रीय विधायक ने सभी कलाकारो को पुरस्कार देकर किया सम्मानित।
दशहरे पर हिन्दू नेशनल कालेज मे जलेगा 60 फीट का रावण।
राजपुर की प्रसिद्ध आदर्श श्री रामलीला मे आज सीता हरण के बाद श्रीराम हनुमान मिलाप, हनुमान जी ने भगवान राम और लक्ष्मण की वानर राज सुग्रीव से कराई भेट, आज की लीला मे हनुमान जी संवादो ने जमकर बटोरी तालिया।