मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जिन्दगी से जंग हार कर आज करीब चालिस दिन बाद आज आल इंडिया मैडिकल इइंस्टीट्यूट मे आखरी सांस लेकर इस दुनिया को अलविदा कर ही गया आपको पता होगा राजू श्रीवास्तव को करीब चालिस दिन पहले एक जिम मे ट्रेडमिल पर वर्क आउट करते समय हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनका आपरेशन किया गया लेकिन उन्हे उसके बाद होश नही आया था डाक्टर की माने तो राजू श्रीवास्तव के आपरेशन के बाद उनका ब्रेन डैड हो गया था जिसके बाद राजू श्रीवास्तव को केवल एक बार ही होश आया था और करीब 54 साल की उम्र मे गजोधर ने आज अंतिम सांस लेकर अपने प्रसंसको को अकेला छोड़कर इस दुनिय से विदा ले लिया दिया समाचार परिवार उनकी महान व्यक्ति की महान आत्मा को शान्ति प्रदान करे
More Stories
दून अस्पताल प्रशासन मरीज और तिमारदारो सहित अपने स्टाफ की जान के साथ कर रहा खिलवाड, बिना फायर विभाग की अनापत्ति के ही शुरू कर दिया बिल्डिंग मे काम काज शुरू।
दुखद दुर्घटना मे 6युवाओ की जान जाने के बाद सदमे मे वैश्य समाज,भारतीय वैश्य महासंघ के महासचिव ने अभिभावको से की विनम्र अपील।
देहरादून मे वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा के द्विवार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, समाज को एकजुट करने को लेकर किया विचार-विमर्श।