वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। कई देश कोरोना के संकट से जूझ रहे हैं। लेकिन सबसे अधिक प्रभावित सुपरपावर कहे जाने वाला अमेरिका हुआ है। अमेरिका को कोरोना ने बुरी तरह बेबस कर दिया है। अब कोविड-19 से एक दिन में दो हजार से अधिक लोगों की मौतें देखने वाला यह दुनिया का पहले देश बन गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 2100 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। अब तक अमेरिका में इस महामारी से 18 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 4,96,535 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। कोरोना के कारण इटली के बाद अमेरिका में सार्वाधिक मौतें हुई हैं। जबकि, दुनियाभर में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित अमेरिका में हैं। इटली में कोरोना से 18,849 मौतें और 1,47,577 संक्रमित है।
More Stories
दुबई मे किया धामी ने धमाल सीएम धामी की उपस्थिति में ₹5450 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन,पर्यटन, शिक्षा, इन्फ्रा, रियल एस्टेट से जुड़े समूहों के साथ निवेश करार,
एसटीएफ ने पी2पी क्रिप्टो ट्रेडिंग मे करीब 18 करोड के घोटाले का किया पर्दाफाश, दुबई मे बैठकर फर्जी शेल कम्पनीयो के जरिए कर रहे थे ठगी,18 राज्यो की पुलिस कर रही थी आरोपीयो को तलाश,विडियो लाईक और सब्स्क्राईब के नाम से चुरा रहे थे लोगो के खून पसीने की कमाई।
उत्तराखण्ड के नैनीताल की रहने वाली दिवा साह की बनाई फीचर फ़िल्म ‘बहादुर दा ब्रेव’ को स्पेन के सैन सेबेस्टियन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में नए निदेशक(न्यू डायरेक्टर)की श्रेणी में मिला कुटजाबैंक अवार्ड , पुरुस्कार मिलने के बाद दिवा के रिश्तेदारों और मित्रों ने इस उपलब्धि पर जताई खुशी।