कामिल अंसारी (नजीबाबाद) आज सुबह तड़के किरतपुर से कोटद्वार राजमिस्त्री का कार्य करने आ रहे एक ठेकेदार की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना में ठेकेदार के साथ बाइक सवार मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची नजीबाबाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना के बाद पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है।
नजीबाबाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह बिरजू नगली थाना किरतपुर निवासी ठेकेदार सुल्तान पुत्र नजरु अपने राजमिस्त्री थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद निवासी दीपक पुत्र हरकेश के साथ कोटद्वार मकान का कार्य करने बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। इस दौरान नजीबाबाद तहसील के सामने वह दोनों एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक की चपेट में आ जाने से ठेकेदार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि मिस्त्री दीपक घायल हो गए।
More Stories
भूकंप से डोली धरती दिल्ली मे बिल्डिंग झुकने की उडी खबर,अफगानिस्तान, पाकिस्तान, दिल्ली-एनसीआर, और उत्तराखंड मे लगे झटके।
राजधांनी देहरादून के परेड ग्राउंड और राजभवन मे राज्यपाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, मुख्यमंत्री संग सराहनीय सेवाओं के लिए किया पुलिस अधिकारियों को सम्मानित।
देश भर मे धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस,ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा कर मनाई बसंतपंचमी।