रिपोर्ट =राजीव भार्गव
कश्मीर मे आतंकी अपना खौफ जाहिर करने के लिए समय समय पर आतंकी घटनाओ को अंजाम देने से बाज नही आ रहे है आज शाम जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग मे हथियार बंद लोगो ने नेपाल और बिहार के दो मजदरो की पहचान पता कर के करीब से गोली मार दी जिसके बाद दोनो को अस्पताल मे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है खबर लिखे जाने तक दोनो मजदूरो की हालत चिंताजनक बनी हुई है इस घटना के बाद पुलिस और सुरक्षाबलो ने आतंकीयो की खोज शुरू कर दी हमले मे घायल दोनो मजदूर अनंतनाग जिले के बोंडियालगाम स्थित निजी एसएपीएस स्कूल में काम करते हैं.कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर आतंकवादियों की इस कायरतापूर्ण हरकत की जानकारी दी है
More Stories
जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !
एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, वरिष्ठ नागरिक के साथ लाखो रुपयों की साइबर धोखाधडी के प्रकरण का किया खुलासा,फर्जी ट्रस्ट/कम्पनी बनाकर साइबर अपराध करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में दस्तावेज़ व उपकरण हुये बरामद !
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त