रिपोर्ट =राजीव भार्गव
कश्मीर मे आतंकी अपना खौफ जाहिर करने के लिए समय समय पर आतंकी घटनाओ को अंजाम देने से बाज नही आ रहे है आज शाम जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग मे हथियार बंद लोगो ने नेपाल और बिहार के दो मजदरो की पहचान पता कर के करीब से गोली मार दी जिसके बाद दोनो को अस्पताल मे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है खबर लिखे जाने तक दोनो मजदूरो की हालत चिंताजनक बनी हुई है इस घटना के बाद पुलिस और सुरक्षाबलो ने आतंकीयो की खोज शुरू कर दी हमले मे घायल दोनो मजदूर अनंतनाग जिले के बोंडियालगाम स्थित निजी एसएपीएस स्कूल में काम करते हैं.कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर आतंकवादियों की इस कायरतापूर्ण हरकत की जानकारी दी है
More Stories
हल्द्वानी के गज़क व्यवसायी को होशियारी पड़ी भारी, गज़क के खाली डब्बे मे रख दिये थे ढ़ाई लाख रूपये,दुकान के कर्मचारी ने गज़क के डब्बो के साथ बीच दिया था ढाई लाख रुपयों से भरा डब्बा, हल्द्वानी पुलिस ने ग्राहक को खोजकर लोटाये दूकानदार के रूपये !
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान सम्मेलन में किया प्रतिभाग,प्रदेश वासियो को स्वदेशी वस्तुओ को अपनाने का किया अनुरोध !
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता ने पत्नी सहित बस्ती मे बच्चो संग मनाई दिवाली !