August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बिजनौर में लगातार बढ़ती गर्मी में डायरिया का प्रकोप बढ़ा, महिला समेत दो की मौत

बिजनौर जनपद में भीषण गर्मी में डायरिया के प्रकोप के चलते चौहड़वाला टांडा में उल्टी-दस्त से बीते 24 घंटे के भीतर महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
जनपद के अफजलगढ़ ब्लॉक के गांव चौहड़वाला टांडा में डायरिया व वायरल बुखार का प्रकोप फैला हुआ है। मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ग्रामीणों के अनुसार उल्टी-दस्त होने से गांव चौहड़वाला निवासी मो. शाकिर 40 साल की अचानक तबियत बिगड़ गई तथा सोमवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके अलावा गांव टांडा निवासी मेहरून्निसा 45 साल ने भी उल्टी-दस्त के दौरान दम तोड़ दिया। एक ही दिन में उल्टी-दस्त से दो लोगों की मौत होने से गांव हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले भी उल्टी-दस्त की चपेट में आकर 10 साल के ईशान पुत्र नासिर की मौत होने की बात कही। सूचना पर मौके पर पंहुची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉ. सर्वेश निराला, प्रभारी पीएचसी, कासमपुरगढ़ी के नेतृत्व में रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां उपलब्ध कराने का कार्य शुरू कर दिया है।

You may have missed

Share