August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बिजनौर जनपद के तीन अलग-अलग सड़क हादसों में आठ लोग घायल

बिजनौर जनपद में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। सोमवार को हुए हादसों में दो महिलाओं समेत 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची 112 पुलिस की टीम ने सभी घायलों को उपचार हेतु यहां सीएचसी पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को चिंताजनक हालत में बिजनौर रेफर कर दिया गया।
बरेली निवासी राजेश गंगवार पुत्र रोशनलाल 30 वर्ष व सचिन कुमार पुत्र सच्चिदानंद 25 वर्ष अपनी सैंटरो कार से बरेली से चलकर हरिद्वार जा रहे हैं थे। सोमवार की सुबह 10:00 बजे जब वह नगीना बिजनौर मार्ग स्थित सिटी डिग्री कॉलेज के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे कार चालक विनोद कुमार पुत्र राज सिंह 42 वर्ष निवासी रविदास नगर बिजनौर की दोनों कारों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई जिसमें उपरोक्त तीनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए एवं दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनो घायलों को उपचार हेतु बिजनौर रेफर कर दिया गया।
उधर चंचल कुमार पुत्र भीमसिंह नन्ही पत्नी रामपाल 60 वर्ष को लेकर नगीना को आ रहा था जब वह रायपुर रोड एक भट्टे के सामने पहुंचे तभी एक महिला को लेकर कोटकादर जा रहा बाइक सवार भीम सिंह पुत्र रामपाल 30 वर्ष की आमने सामने की हुई जोरदार चक्कर में दो महिला सहित चारों लोग घायल हो गए मौके पर जमा हुए लोगों ने घटना की सूचना 112 डायल पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी चारों घायलों को उपचार हेतु सीएससी में भर्ती कराया है। तीसरी अन्य घटना में बाइक फिसलने से बाइक सवार अभिषेक 27 वर्ष पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी ग्राम डिंगरपुर गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को उपचार के लिए सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

You may have missed

Share