July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया दसवी का रिजल्ट, पहली पायदान पर रही कुल्लू की मानवी ।

मंजीत सिह (राष्ट्रीय दिया समाचार) पौंटा साहिब

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार सनावर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा कुल्लू की मानवी ने 700 में से 694 अंक लेकर प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि सरकारी स्कूल चबूतरा हमीरपुर की दीक्षा कथयाल ने 693 अंक लेकर दूसरा स्थान पाया है। वहीं, तीसरे स्थान पर दो छात्रों अक्षित शर्मा और आकर्षक ठाकुर ने 692 अंक लेकर प्रदेश भर में टॉप तीन में जगह बनाई है।

बोर्ड के सचिव डा. विशाल शर्मा ने बताया कि इस बार दसवीं कक्षा की टर्म एक और दो में 90 हजार 635 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। 81732 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं, जबकि 7534 छात्र फेल हुए हैं। इस बार दसवी का परीक्षा परिणाम 87.7 प्रतिशत रहा है, जबकि बीते साल 87.5 प्रतिशत था।

You may have missed

Share