रिपोर्ट-अक्षय ठाकुर(राष्ट्रीय दिया समाचार)मुजफ्फरनगर
एक तो चोरी उपर से सीना जोरी जी हां इसी का जीता जागता उदाहरण देखने को मिला स्टेट हाइवे मुजफ्फरनगर से सहारनपुर के रोहाना टोल प्लाजा पर जब एक ट्रक ओवर लोड से भी ज्यादा ओवर होकर टोल पर आया तो सिक्योरिटी सुपरवाइजर विरेन्द्र विक्रम ने अपनी ड्यूटी के चलते ट्रक ड्राईवर से गाडी साईड मे लगाकर नांप कराने की बात कही ही थी कि ट्रक ड्राईवर ने फोन कर अपने 15,20 साथियो को बुला लिया और मामूली से विवाद के बाद ओवरलोड ट्रक के ड्राईवर और उसके साथीयो ने तांडव मचा दिया और रोहाना टोल प्लाजा पर हंगामा मचा दिया इतना ही नही टोल कर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए सिक्योरिटी सुपरवाइजर विरेन्द्र विक्रम को पकडकर मारपीट करते हुये लहुलुहान कर फरार हो गये जिसके बाद टोल कर्मियो ने कोतवाली मुजफ्फरनगर मे 3 नामदर्ज व 10 से 15 अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर आरोपियो के उपर पर धारा 147,149,323,504,506,427 मे मुक़दमा दर्ज कर तीन आरोपी उस्मान,नसीम,और शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया साथ ही अन्य आरोपीयो की जानकारी जुटा कर तलाश कर रही है।
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l