हिमांशु मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर
शामली। थाना आदर्शमंडी पुलिस द्वारा लूट के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की धनराशि के 3450 रुपये बरामद किए है।गत 6 फरवरी को भारत के फाईनेंस के कलेक्शन एजेंट सुनील कुमार से तीन बाईक सवार बदमाशों ने 57863 रूपये, सैमसंग टैब, लोन फार्म व वायोमैट्रिक मशीन लूटने की घटना को अंजाम दिया था।
जिसमें दो दिन पूर्व पुलिस ने मुठभेड के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि एक बदमाश अभी भी फरार चल रहा था। पुलिस ने फरार अभियान को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
जिसके पास से लूटी गई 3450 रुपये की नकदी को बरामद किया है। पकडे गए बदमाश ने अपना नाम सचिन उर्फ रोहित पुत्र राकेश सिंह निवासी ग्राम किनौनी थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर बताया है।
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l