हिमांशु मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार)मुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार की रात विवाह कर वापस लौट रही दूल्हे सहित बरात की कई गाड़ियों पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था। जिसमें चार पांच गाड़ियों को जहां भारी नुकसान हुआ था तो वहीं पुलिस को घटना के दौरान लूट की सूचना दी गई थी।जिसे पुलिस ने जांच में फर्जी पाया गया है।
: दरअसल आपको बता दें कि गुरुवार को सहारनपुर जनपद के भटपुरा गांव निवासी दुष्यंत सिंह के बेटे की बारात मुजफ्फरनगर जनपद के तितावी थाना क्षेत्र स्थित गुज्ज़ारेहड़ी गांव में पहुंची थी जहां से विवाह के बाद देर शाम यह बारात विदा हुई थी। जिसके चलते तकरीबन 9:30 बजे रात्रि में जैसे ही दूल्हे सहित बारात की 5 गाड़ियां नगला पिथौरा गांव मैं पहुंचती है तो आरोप है कि बारात की इन गाड़ियों पर 8 से 10 लोगों ने अचानक से हमला बोल दिया था। आरोप ये भी है की हमलावरों ने सभी गाड़ियों के शीशे लाठी-डंडों से तोड़ते हुए दुल्हन के मंगलसूत्र सहित कई अन्य चीजों को लूट लिया था। एक बाराती की माने तो घटना के बाद किसी तरह बारात के लोग अपनी टूटी हुई गाड़ियों को लेकर पास ही की बिरालसी चौकी पर पहुंचे थे जहां से उन्हें यह कह दिया गया कि घटना जिस जगह हुई है वह उनके थाना क्षेत्र से बाहर है। जिसके बाद सुचना पर संबंधित तितावी थाना पुलिस ने इस मामले में जब जांच पड़ताल की तो मामला एक्सीडेंट के बाद मार पिटाई का पाया गया। इस मामले में आला अधिकारियों की मानें तो विवाह कर वापस लौट रही बारात की एक कार से एक बच्चे का एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें बच्चे को मामूली चोट भी आई थी जिसके चलते कहासुनी के बाद बारातियों और ग्रामीणों में विवाद हो गया था लेकिन लूट की सूचना जांच के दौरान फर्जी पाई गई है। बहराल इस मामले में जहाँ दोनों पक्ष के लोग थाने में डटे हुए हैं तो वही आला अधिकारी भी इस मामले में जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई किए जाने की बात कह रहे हैं।
इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए जहा एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कल रात को तितावी में एक बाराती की गाड़ी जा रही थी उस गाड़ी से एक बच्चे का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें बच्चे को हल्की-फुल्की चोट आई थी इस कारण से दोनों पक्षों में कुछ कहासुनी हो गई थी कहासुनी के उपरांत लूट की सूचना दे दी गई थी जिसकी जांच की गई थी दोनों पक्षों से पूछताछ की गई थी। जिसमें लूट की घटना नहीं हुई पाई गई थी एक्सीडेंट पर कहासुनी की बातें प्रकाश में आई थी इसमें विषय में जांच की जा रही है दोनों पक्ष थाने पर मौजूद है जांच करके इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
= पीड़ित बराती
= अतुल कुमार श्रीवास्तव (एसपी ग्रामीण मुजफ्फरनगर)
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l