July 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बिजनौर में प्रेम संबंध के शक में अपने ही रिश्तेदार की कर दी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

यूपी के जनपद बिजनौर में पत्नी से प्रेम संबंध के शक में युवक ने अपने साढू की हत्या कर दी थी। जिसके बाद कल पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके पास चाकू भी बरामद कर लिया है। शेरकोट के मोहल्ला कोटरा निवासी 35 वर्षीय शमशाद पुत्र रशीद ब्रश बनाने का काम करता था। शनिवार देर शाम वह घर के बाहर खड़ा था। तभी पड़ोस में रहने वाले उसके साढ़ू शहजाद पुत्र छिद्दू ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। अस्पताल ले जाते समय शमशाद की मौत हो गई। मृतक के भाई फरीद की तहरीर पर शहजाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपित शहजाद को हरेवली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में कत्ल में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी इमराना उसकी मां से आए दिन झगड़ा करती रहती थी। पड़ोस में रहने वाला उसका साढ़ू शमशाद और रिजवाना उसका पक्ष लेते थे। शनिवार को आरोपित शहजाद ने पत्नी इमराना से मारपीट की थी। जिसके बाद वह शमशाद के घर चली गई थी। पत्नी का शमशाद की ओर काफी झुकाव था। इसलिए, आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।

You may have missed

Share