मदरसा मे पढने वाले बालक बालिकाओ के साथ होने वाले योनशोषण की घटनाऐ सामने कई बार आई है जहा मदरसे मे पढने वाली मासूम लडकियो को मौलवी अपनी हवस का शिकार बना लेता है लेकिन राजधानी के उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में कुकर्म का एक अलग ही मामला सामने आया है जिसमे मदरसे के मौलवी ने 12 साल के लड़के के साथ कुकर्म किया। मौलवी पर आरोप है कि लड़के को बेहोश करने के बाद उसके साथ कई बार कुकर्म किया,घटना का पता लगते ही परिजनो ने मदरसे जाकर हंगामा करना शुरू किया तो मौलवी मौका देख कर फरार हो गया जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी मौलवी फरार है इसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हैं।
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l