August 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर पुलिस की ककरौली पुलिस ने किया बच्चे की हत्या का खुलासा ,बच्चो के संग खेलने से मना करने और खुद की बेइज्जती का बदला लेने के लिए बूझा दिया था घर का चिराग,पुलिस ने हत्या अभियुक्ता को किया गिरफ्तार।

 

मुजफ्फरनगर पुलिस से प्राप्त सूचना के आधार पर जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्राणीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत बाजपेई के कुशल नेतृत्व में थाना ककरौली पुलिस द्वारा आज दिनांक 18.11.2023 को हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 हत्याभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता की निशादेही से मृतक के चप्पल, टोपा आदि बरामद किए गए। अभियुक्ता की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ककरौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 11.11.2023 को अरसलान पुत्र शहजाद निवासी ग्राम तेवडा थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर घर के बाहर से घुम हो गया था। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना ककरौली पुलिस द्वारा तत्काल सुसगंत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनांक 13.11.2023 को अरसलान उपरोक्त का शव ग्राम तेवडा तालाब के पास बरामद हुआ था। उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु थाना ककरौली पर टीमो का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 18.10.2023 को 01 हत्याभियुक्ता को गिरफ्तार करते हुए उपरोक्त घटना का सफल अनावरण किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम/पताः-*
*1.* आसिफा पत्नी गय्यूर निवासी ग्राम तेवडा थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।

*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मेरा और मेरी पडोसन दानिसता का घर आमने सामने है। दानिसता पिछले डेढ साल से मुझ से मन मुटाव रखती थी मै जब भी उसके घर चली जाती तो वह हमेशा मेरी बेइज्जती करती थी मेरे बच्चो को भी अपने बच्चो के साथ खेलने नही देती थी। कुछ दिन पहले मै उसके घर गयी तो उसने मुझे धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया था। मैने उस दिन ही उससे बदला लेने का मन बना लिया था। दिनांक 11.11.2023 को अरसलान घर से बाहर खेलने के निकला जैसे ही वह मेरे घर के पास आया तो मैने मौका देखकर उसका हाथ पकडा और घर के अन्दर ले गयी और रात मे मौका देखकर अरसलान को दूसरे कमरे में ले जाकर रस्सी से गला घोटकर मार दिया तथा उसकी लाश को दो कट्टो में भर कर तालाब के किनारे फेंक आयी थी।

*बरामदगीः-*
✅ आलाकत्ल रस्सी।
✅ 02 कट्टे (घटना में प्रयुक्त)
✅ चप्पल व टोपा (मृतक के)

*अनावरण/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* थानाध्यक्ष सुनील कसाना थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 नीरज यादव थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 मशकूर अली थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*4.* उ0नि0 महेन्द्र सिंह थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 131 विजय मावी थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 704 प्रेमचन्द शर्मा थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 738 मोनपाल सिंह थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 1854 सचिन कुन्तल थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*9.* म0का0 1393 प्रीती जादौन थाना ककरौली,

You may have missed

Share