September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सरसावा के ढाबो पर आबकारी विभाग की हुई टेढी नजर, अवैध शराब पिलाये जाने को लेकर चलाया सघन अभियान,

आबकारी विभाग ने सरसावा के ढाबो पर चलाए सघन चेकिंग अभियान – अवैध शराब को पिलाये जाने की शिकायत के बाद चलाया गया है अभियान…
सहारनपुर : आबकारी आयुक्त शैलेंद्र कुमार राय व जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के निर्देशन में सरसावा क्षेत्र के ढाबा पर आबकारी विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान – आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चौहान ने पूरे दलबल के साथ सरसावा के रोड के ढाबो पर चेकिंग की और होटल मालिकों चेतावनी देते हुये कहा कि अवैध नशा हरियाणा की शराब होटल पर नहीं पिलाई जाएगी और उन्होंने कहा अगर कोई भी नशा तस्कर आपको दिखाई देता है या किसी व्यक्ति पर शक होता है तो तुरंत हमें सूचना दें – इसके बाद आबकारी निरीक्षक पंकज सिंह चौहान ने पिलखनी , टावर, गदर लेडी गांव में दबिश दी गई – जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर ने बताया कि ढाबों की चेकिंग एक रूटीन चेकिंग है – यह समय-समय पर चलती रहती है- चेकिंग के दौरान आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र चौधरी व कोस्टबल भोपाल चंद्र – शशांक शर्मा – मयंक सिंह मोजूद रहे!

You may have missed

Share