प्राप्त सुचना के आधार पर जनपद मुजफ्फरनगर में चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना हिमांशु गौरव व थाना प्रभारी बुढाना बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में दिनांक 13.08.2023 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग 02 शातिर वाहन चोर अभियुक्तो को खतौली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की बिटारा ब्रेजा कार व अवैध शस्त्र बरामद किए गए। गिरफ्तारी एंव बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-*
*1.* रिजवान उर्फ हाफिज पुत्र इसरार निवासी एकता विहार काशीपुर तिराहा कटघर जिला मुरादाबाद
*2.* सलमान पुत्र मौहम्मद अली नि0 ग्राम तितरवाडा चुंगी थाना कैराना जिला शामली
*बरामदगी-*
✅ 01 बिटारा ब्रेजा कार।
✅ 02 मय 05 जिन्दा कारतूस .315 बोर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1.* उ0नि0 श्री गजेन्द्र सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*2.* है0का0 64 सुनील कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 640 निर्वेश कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 285 नीरज त्यागी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 1377 नकुल सांगवान थाना बुढाना,
More Stories
मित्र पुलिस के जवान आकाश ने बढाया खाकी का मान,लाखों रुपयो की कीमत के आभूषणो से भरे बैग को ढूढने के लिए लगा दी थी जान, सिपाही की कर्तव्यनिष्ठा से प्रसन्न होकर व्यापार मंडल ने आकाश का किया सम्मान।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद मे रहने वाले दो लोगो ने किया कमाल,मरीज को ढोने वाली एम्बुलेंस मे ही ढोने लगे गांजा,नैनीताल पुलिस ने बिजनौर की एम्बुलेंस को सीज कर करीब 60 किलो गांजा किया बरामद।
महाकुम्भ में “दक्ष” पुलिस करेगी 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा,योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों से कर रही है तैयारी,कुम्भ मेला पुलिस, ड्यूटी में आये पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही और परीक्षा के जरिए दक्ष बनाने पर दे रही जोर।