July 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

वेस्ट वारियर्स का पर्यटक स्थल सहस्त्रधारा की सूरत संवारने का भागीरथी प्रयास,नदी किनारो से चुना 286 किलो कचरा,व्यापारियो का भी मिला भरपूर सहयोग।

 

पर्यटक स्थल सहस्त्रधारा अपनी सुन्दरता के चलते किसी परिचय का मोहताज नही यहा के मनमोहक नजारो के चलते ही हर वर्ष करोडो पर्यटक खिले चले आते है लेकिन उनके जाने के बाद जो कचरा सहस्त्रधारा की आबो हवा के साथ-साथ यहा के रमणीय स्थल और कल कल कर बहती नदी को प्रदूषित कर जाते है इसी मखमल मे लगे टांट के पैबंद को खत्म करने का बीडा राजधानी की वेस्ट वारियर्स संस्था ने उठाया और एलoआईoसी एच एफ एल एवं वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने पुनीत सागर अभियान के तहत आज एनसीसी कैडेट्स 11 UK GIRLS NCC और 29 UK BN NCC के द्वारा शहर भर में जो पानी बचाने के लिए एक मुहिम चलाई जा रही है,जिसमे नदी के आसपास गंदगी और जो कचरा उत्तपन हो रहा है उसको एक अभियान के द्वारा साफ किया जा रहा हैं । इसी अभियान के अंतर्गत सहस्त्रधारा में आज सफाई अभियान चला 286 kg कचरा इकठ्ठा कर हररावाला स्थित स्वच्छता केंद्र भेजा गया ।


सुबह सभी कैडेट्स और संस्था के वॉरियर्स एवं व्यापार मंडल ने मिलकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया तथा एक स्वछता की रैली सहस्त्रधारा मार्केट से होकर निकाली गई ,जिसमे सभी ने एक स्वर में कचरा न करने के नारे लगाए ।
संस्था से असलम खान ने बताया की सिर्फ आज ही नही आगे भी स्वच्छता को लेकर सबके साथ मिलकर कार्य करने होंगे ,ताकि हर निवासी और पर्यटक स्वच्छता का महत्व जान सके।
सूबेदार लक्ष्मी राय एवं लेफ्टीनेट निहारिका जी ने बस यूनियन और व्यापारी से अनुरोध किया है कि कचरा नदी में नही बल्कि संस्था की गाड़ी को ही दे, जहा इस कचरे को रिसाइलिंग किया जा सके।


इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापार संघ से अनूप पयाल,राकेश जवाड़ी,दिनेश सिंह जवाडी, उप प्रधान कार्लिगार्ड हुकुम जी, एवं संस्था से आकाश मालिक,पूजा ,अंकिता कुंवर आदि मोजूद रहे।

 

Share