रिपोर्ट =सौरभ गुप्ता मुम्बई
महाराष्ट्र मे जब से सरकार बदली है तभी से पूरे राज्य मे बदलाव की लहर चल रही है अब महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने मातृभाषा हिंदी को बढ़वा देने के लिए और अपनी मातृभूमि को नमन करने के लिये सभी सरकारी कर्मचारीयो को लैंड लाइन और मोबाइल फोन पर हैलो की जगह *वंदेमातरम * बोलने का आदेश जारी कर दिया है ये आदेश सभी सरकारी कर्मचारीय अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया है आपको बता दे कि महाराष्ट्र सरकार ने वंदे मातरम को सभी सरकारी अधिकारियों के लैंडलाइन और मोबाइल फोन पर ‘हेलो’ के बजाय एक प्रारंभिक क्रिया के रूप में उपयोग करने के लिए जीआर (सरकार आदेश) जारी किया. इससे पहले अगस्त के महीने में महाराष्ट्र (Maharashtra) के संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सरकारी कर्मचारियों को फोन कॉल पर हेलो के बजाय ‘वंदे मातरम’ (Vande Mataram) बोलने का आदेश दिया था. इस आदेश के कुछ दिन बाद ही महाराष्ट्र के वन विभाग ने अपने कर्मियों से सरकारी कामकाज से संबंधित फोन आने पर वंदे मातरम बोलकर जवाब देने की का आदेश दिया था. वन विभाग ने जीआर जारी कर कहा था कि, ‘वन विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मियों से सरकारी कामकाज से जुड़े आम नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के फोन अटेंड करते समय हेलो के बजाय वंदे मातरम बोलने का आग्रह किया गया है.’ वहीं अब राज्य सरकार ने सभी सरकारी अधिकारियों के लिए हेलो के बजाय ‘वंदे मातरम’ बोलने को लेकर जीआर जारी किया है.
- सामान्य नागरिको को अभी इस आदेश की अनिवार्यता नही रखी गई है कई संगठनो ने इस फैसले का स्वागत किया गया वही विपक्ष ने इस फैसले का जोरदार विरोध किया गया गौरतलब है कि महाराष्ट्र मे लागू किये इस कानून का विरोध उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और , अबूआजमी ने भी किया है
More Stories
उत्तराखंड काॅमन सिविल कोड़ लागू करने वाला बनेगा देश का पहला प्रदेश,उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।
वार्ड नंबर 59 से शाकुल उनियाल ने जताई चुनाव लडने की इच्छा, मंडल अध्यक्ष के सामने पेश की अपनी दावेदारी।
निकायों मे घोषित अनंतिम आरक्षण विधि सम्मत, चुनावों से डर रही है कांग्रेस: चमोली प्रवर समिति की क्लीन चिट के बाद अध्यादेश और विधिक प्रक्रिया का हुआ पालन।