July 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

Oplus_16777216

परिवहन आयुक्त ने किया निर्माणाधीन चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण, बच्चो को खेल खेल मे सड़क सुरक्षा की मिलेगी जानकारी!

आज सनत कुमार सिंह, संयुक्त परिवहन आयुक्त, उत्तराखण्ड द्वारा परिवहन विभाग एवं उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एंव निर्माण निगम के अधिकारियों के साथ देहरादून में सहस्रधारा रोड़ पर एम०डी०डी०ए० द्वारा निर्माणाधीन सिटी पार्क में बनाये जा रहे चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर संदीप सैनी, संभागीय परिवहन अधिकारी, (प्रशासन) देहरादून संभाग, डॉ० अनीता चमोला, संभागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) देहरादून संभाग, सतेन्द्र, स्थानिक अभियन्ता, विजेन्द्र सुयाल, सहा० स्थानिक अभियन्ता, सुश्री ज्योति डबराल, सलाहकार एवं सुश्री प्रज्ञा पन्त, परिवहन कर अधिकारी, देहरादून उपस्थित रहे। 

पार्क को बनाने का उदेश्य 

छोटे बच्चों में खेल-खेल में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं यातायात संकेत चिन्हों व सिग्नल की जानकारी बढ़ाया जाना, दीर्घकालिक प्रभाव हेतु बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति आदर्श व्यक्ति के गुण विकसित किया जाना आदि की दृष्टि से चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क की स्थापना का निर्णय लिया गया। प्रथम चरण में उक्त पार्क का निर्माण देहरादून एवं हरिद्वार में किया जा रहा है।

 

देहरादून में चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क का निर्माण सहस्त्रधारा रोड पर एम०डी०डी०ए० द्वारा निर्माणाधीन सिटी पार्क के एक भाग में किया जा रहा है। उक्त पार्क का निर्माण कार्यदायी संस्था- उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है। प्रस्तावित चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क में निम्नवत व्यवस्थायें की जा रही हैं :-

(1) बच्चों की जानकारी हेतु ट्रैक्स का निर्माण किया जा रहा है जिसमें चौराहा, जेब्रा क्रासिंग, राउण्ड अबाउट, पर्वतीय मार्ग, ट्रैफिक लाईट्स, रोड साईन्स, साईकिल ट्रैक्स, फुटपाथ, स्पीड ब्रैकर फुट ओवर ब्रिज, क्रैश बैरियर्स / पैराफिट वॉल एवं रोड फर्नीचर आदि, रेलवे क्रासिंग, जलाशय एवं उसके ऊपर पुलिया

 

(2) बच्चों के खेलने हेतु व्यवस्था जिसमें किड्स कार, साईकिल, स्लाईडिंग।

 

(3) सड़क सुरक्षा जागरूकता फिल्मों के प्रदर्शन हेतु लघु थियेटर, सिमुलेटर कक्ष एवं वर्कशॉप।

 

(4) वॉल पेन्टिंग, सूचना संकेत चिन्ह / साईन बोर्ड एवं सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित उपकरणों का प्रदर्शन

 

(5) आगन्तुकों हेतु पीने के पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था।

एस०के० सिंह, संयुक्त परिवहन आयुक्त, उत्तराखण्ड द्वारा बताया गया कि देहरादून में चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क का निर्माण कार्य लगभग 75 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। माह अक्टूबर 2025 में उक्त पार्क को आम जनता के लिए खोले जाने की योजना है। इसके उपरान्त विभिन्न स्कूलों से बच्चों को सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किये जाने हेतु ट्रैफिक पार्क में भ्रमण का अनुरोध किया जाएगा और उन्हें मनोरंजन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।

You may have missed

Share