July 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने नशीली दवाओं के व्यापारी को किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्ज़े से अवैध नशे की दवाई हुई बरामद, युवाओं की नशो मे घोल रहा था नशे का जहर l

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार ) हरिद्वार

हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने अवैध दावों के नशे की दवाओं के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपों के पास से बड़ी मात्र मे प्रतिबंध नशे की दवाइयां बरामद हुई है आरोपी मेडिकल स्टोर से बड़ी मात्रा में दवाई खरीद कर छात्रों को बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहा था पुलिस ने प्रकाश में आए मेडिकल स्टोर संचालक की भी कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार नशा सामग्री की तस्करी पर प्रभावी रोक के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देशों पर जनपद की विभिन्न थाना पुलिस एवं एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स लगातार विभिन्न स्तर पर काम करते हुए मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त तत्वों को जेल की राह दिखा रही है।जनपद स्तर पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बीते शनिवार कोतवाली रानीपुर एवं A.N.T.F. द्वारा करोड़ों की नशीली दवाएं बरामद करने के बाद कोतवाली लक्सर पुलिस ने भी अपनी हाजिरी लगाते हुए दिनाक 23.03.2025 को थाना क्षेत्र में छापेमारी/चैकिंग के दौरान अलीसान नाम के व्यक्ति को 25 इन्जेक्शन (Tramadol hydrochloride Injection 50 mg/2 ml), Alprozolam Tablets की 160 गोली व Chlordiazepoxide & Trifluoperazine की कुल 110 गोली के साथ दबोचा।

पकड़े गए तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह यह नशीले पदार्थ एक मेडिकल स्टोर से लेकर आता था और नशा करने के आदतन व्यक्तियों को मंहगे दामो पर बेचकर मुनाफा कमाता था। आरोपी के खिलाफ की N.D.P.S. Act की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय के सामने पेश किया जा रहा है। मेडिकल स्टोर संचालकों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

*पंजीकृत अभियोग-*

1- मु0अ0सं0 345/25 धारा 8/22 N.D.P.S. Act 

 

*पकड़ा गया नशा सप्लायर-* 

अलीशान पुत्र इलियास निवासी ऐथल थाना पथरी जिला हरिद्वार 

 

*विवरण बरामदगी-* 

1-25 इन्जेक्शन (Tramadol hydrochloride Injection 50 mg/2 ml) कुल मात्रा 50 ml, 

2-Alprozolam Tablets कुल 160 गोली (19.2 ग्राम) 

3-Chlordiazepoxide & Trifluoperazine कुल 110 गोली (17.0 ग्राम)  

*पुलिस टीम-* 

1- प्रभारी निरीक्षक लक्सर राजीव रौथाण

2-व0उ0नि0 मनोज गैरोला

3-उ0नि0 नवीन चौहान 

4-हे0कानि0 रियाज अली 

5-हे0कानि0 पंचम प्रकाश 

6-हे0का0 अर्जुन गुल्जियाल 

7-कानि0 नत्थी सिंह

You may have missed

Share