नीलेश आनंद भरणे, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड / नोडल नागर निकाय निर्वाचन-2024* ने बताया कि दिनांक 24-12-2024 से 01-01-2025 तक राज्य के समस्त जनपदों द्वारा नागर निकाय निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सन्दर्भ में निरन्तर की जा रही चैकिंग के दौरान अब तक *3700 लीटर अवैध शराब, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख तथा 187 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ, कीमत लगभग 5 करोड़* की जब्त की गयी। अब तक लगभग *6 करोड़ रूपये* की अवैध शराब व मादक पदार्थ की जब्ती की गयी है।
साथ ही निरोधात्मक कार्यवाही में बी.एन.एस.एस. की धारा 126/135 के अन्तर्गत अब तक *405 मामलों में 2400 लोगों* का चालान कर *174 ऐसे असामाजिक तत्वों* को पाबन्द किया गया है, जिनसे निर्वाचन के दौरान शान्ति व्यवस्था भंग करने की सम्भावना थी।
More Stories
गोविंदगढ़ में स्थित एक कबाड़ की दुकान में आग भीषण आग, दमकल के वाहनो ने आग पर पाया काबू
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर लगातार जारी है दून पुलिस का सत्यापन अभियान, 30 संदिग्धों को थाने पर लाकर की गई पूछताछ
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम का किया निरीक्षण