हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार) सेलाकुई
देहरादून के सहसपुर क्षेत्र मे लगातार हो रही वाहनचोरीयो के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर थाना सेलाकुई पर पुलिस टीम का गठन किया गया।गठित टीम ने आसपास लगे कैमरो की मदद से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम ने आरोपी के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदी हैं तथा अपनी नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये उसके द्वारा उक्त वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। अभियुक्त उक्त चोरी की बाइकों को बेचने की फिराक में था किन्तु पुलिस की सक्रियता के चलते वो इन बाइकों को बाहर निकालकर बेचने की अपनी योजना में सफल नहीं हो पाया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*
01: जुबेर पुत्र हनीफ निवासी ढकरानी, थाना विकास नगर, जनपद देहरादून, उम्र 33 वर्ष
*विवरण बरामदगी :-*
1- वाहन संख्या UA07Q-8676 ग्लैमर( थाना सेलाकुई से संबंधित)
2- वाहन संख्या -UA07-8419
3- वाहन संख्या-UK16D-0440 स्प्लेंडर
*पुलिस टीम:*
1- अ०उ०नि० कृपाल सिंह
2- कां० शीशपाल
3- कां० फरमान
4- कां० अनीश
More Stories
दिव्यांग मतदाताओं के बूथों को चिन्हित कर जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएँः मुख्य निर्वाचन अधिकारी
मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ की कांवड़ मेला-2025 की तैयारियों की समीक्षा, उत्तराखंड कांवड़ यात्रा सेवा एप बनाए जाने के दिए निर्देश
अंतर्राष्ट्रीय अवैध असलहो के सप्लायर की तलाश में उत्तराखण्ड एसटीएफ एवं महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की संयुक्त छापेमारी मे मिली बड़ी सफलता ,देहरादून के क्लेमनटाउन थाना छेत्र मे रह रहे अवैध असलहो के बड़े कारोबारी को किया गिरफ्तार, गिरफ्तार कमरान के कब्ज़े से अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा किया बरामद !