राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों/ संदिग्ध व्यक्तियों/ असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाए जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों कों निर्देशित किया गया था जिसके अनुपालन में कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा दिनांक 10.12.2024 को चैकिंग के दौरान 01 व्यक्ति खुर्शीद को सुल्तानपुर क्षेत्र से सटटे की खाई बाडी करते हुये मय नगदी व सट्टा पर्ची, गत्ता पेन के दबोच लिया ।
पकडें गये व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर गेम्लिंग एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है l
*नाम पता आरोपी*
खुर्शीद पुत्र महबूब निवासी मोहल्ला दादाखान सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
*बरामदगी*
₹3150/- व सट्टा पर्ची/गत्ता व एक पेन बरामद।
*पुलिस टीम-*
1-कांनि0 अरुण नेगी
2-कांनि0 बीरेन्द्र तोमर
More Stories
अब अपराधी हो जाये सावधान,अब दून पुलिस बॉडी वार्न कैमरे से होगी लेस, देहरादून पुलिस लाइन मे मौजूद पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण!
लगातार हो रही भारी बरसात के दृष्टिगत पुलिस द्वारा गंगा घाटों पर स्नान व नदी/नालों के किनारे रहने वाले लोगों को किया जा रहा सचेत
मौसम के रेड अलर्ट को देखते हुए अलर्ट मोड़ पर प्रशासन, आपदा प्रबंधन सचिव ने प्रदेश भर के सभी 1-12 तक के शैक्षिक संस्थानों में घोषित किया अवकाश