भारतीय वैश्य महासंघ ने कल की दुर्घटना मे असमय हुई 6 युवाओ के दुखद निधन के बाद सभी संगठन के महासचिव शिखर कुच्छल ने अभिभावक से एक अपील करते हुए कहा कि कल देर रात करीब 2 बजे कार दुर्घटना मे 6 छात्रों के असमय निधन एवं भीषण दुर्घटना की जानकारी मिली उस से सारा समाज दुखी एवं चिंतित है, अधिकांश बच्चें अपने वैश्य परिवार के थे, आज का समय और हमारे 90’s के समय में बहुत फर्क आ गया है, लड़का हो या लड़की दोनों को बराबर शिक्षित करने की आवश्यकता है,बच्चों को सिर्फ सुविधाएं उपलब्ध करा देने से माता पिता की जिम्मेदारी पूरी नही होती बल्कि जब तक बच्चें स्वयं मर्यादित एवं सजग नही होते उनपर ध्यान रखने की आवश्यकता है विशेष तौर पर कुछ युवा पीढ़ी इस समय आजादी के नाम पर रास्ता भटक गई है नशे के सेवन,मनोरंजन आदि को ही जीवन का उद्देश्य मानती है अतः हम सब परिवार के लोग हैं और हमारे सामाजिक संगठन की भी यही प्रार्थमिकता है कि समाज का हर परिवार खुशहाल रहें, सबसे पहले अपने बच्चों को शिक्षित करें उन्हें स्वतंत्रता और जिम्मेदारी इन दोनों की परिभाषा समझाए ताकि कल जो घटना घटी,इस प्रकार की घटना किसी अन्य परिवार में ना हो माता पिता को नरम और कठोर दोनों कदम उठाने पड़ेंगे तभी आने वाली भावी पीढ़ियां सही रास्ते पर कार्य करेंगी
More Stories
दून अस्पताल प्रशासन मरीज और तिमारदारो सहित अपने स्टाफ की जान के साथ कर रहा खिलवाड, बिना फायर विभाग की अनापत्ति के ही शुरू कर दिया बिल्डिंग मे काम काज शुरू।
देहरादून मे वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा के द्विवार्षिक अधिवेशन एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, समाज को एकजुट करने को लेकर किया विचार-विमर्श।
मशहूर फिल्म निर्माता निर्देशक इकबाल दुर्रानी सामवेद का उर्दू मे किया अनुवाद।