विम्मी ठाकुरी ठाकुर जयपुर
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल जयपुर आ रहे हैं। वे यहां भाजपा की कोर कमेटी की बैठक लेंगे और उसके बाद सीकर रवाना हो जाएंगे। सीकर में उनका रोड शो होगा।जयपुर के जवाहर सर्कल स्थित एक होटल में शाह जयपुर, धौलपुर, नागौर, दौसा, चुरू, झुंझुनू और करौली लोकसभा क्षेत्र की कोर कमेटी की बैठक लेंगे। इसके बाद वे सीकर रवाना हो जाएंगे। शाम चार बजे सीकर में शाह का रोड शो होगा। इसके बाद वे प्रमुख समाजों के प्रतिनिधियों की बैठक भी लेंगे।
More Stories
उत्तराखंड काॅमन सिविल कोड़ लागू करने वाला बनेगा देश का पहला प्रदेश,उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।
वार्ड नंबर 59 से शाकुल उनियाल ने जताई चुनाव लडने की इच्छा, मंडल अध्यक्ष के सामने पेश की अपनी दावेदारी।
निकायों मे घोषित अनंतिम आरक्षण विधि सम्मत, चुनावों से डर रही है कांग्रेस: चमोली प्रवर समिति की क्लीन चिट के बाद अध्यादेश और विधिक प्रक्रिया का हुआ पालन।