सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार)नैनीताल
उत्तराखण्ड के कुमाऊं की बेटी रेखा तिवारी ‘पावनी’ ने 15दिन के भीतर अफ्रीका की सबसे ऊंची माउंट किलीमंज़ारो और यूरोप की एल्ब्रस चोटी पर तिरंगा फहराया दिया। पावनी ने अब माउंट एवरेस्ट पर अपने कदम रखने का मन बनाया है।
दुनिया की सभी सात ऊँची चोटियों को फ़तह करने के मकसद से यू.एस.नगर में किच्छा के मल्ली देवरिया निवासी रेखा तिवारी ‘पावनी’ ने हाल ही में अफ़्रीका और यूरोप की सबसे ऊँची चोटियों पर तिरंगा फहरा दिया। पिछले 4 वर्षों से पावनी भवाली में रह रही है। रेखा उर्फ़ ‘पावनी’ ने बताया कि हिमांचल की ABVIM अकादमी से प्रशिक्षण लेने के बाद उन्होंने दुनिया के सारे ऊँचे पर्वतों को फ़तह करने की ठानी। पिछले दिनों अफ़्रीका की सबसे ऊँची किलीमंज़ारो चोटी(5895मीटर)पर तिरंगा फहराने की ख़ुशी और भी दुगनी हो गई क्योंकि उसी दिन भारत के चन्द्रयान3 ने चाँद की सतह पर तिरंगा फहराया था ।उसके दो दिन बाद वह रुस के लिये रवाना हो गई, क्योंकि उनको यूरोप की सबसे ऊँची चोटी एल्ब्रस(5642मीटर )पर भी तिरंगा फहराना था, जो अफ़्रीका की चोटी पर चढ़ने से अलग था। माइनस सात डिग्री सेल्सियस के तापमान और विषम परिस्थिति में माउण्ट एल्ब्रस की चोटी पर तिरंगा फ़हराना एक अलग गर्व दे गया। उन्होंने कहा कि ये ख़ुशी और भी दोगुनी हो गई जब भारत के आदित्य L-1 का भी सफल प्रक्षेपण हुआ। कंप्यूटर इंजिनियर पावनी ने नौकरी छोड़कर अपनी आध्यात्मिक और यौगिक यात्रा में अपनी उड़ान को पंख लगा दीए। पावनी दुबई की सैलिब्रिटी और उद्योगपति सारा बेलहासा की पर्सनल लाइफ कोच भी राह चुकी हैं। पावनी का मकसद भविष्य में दुनिया की सभी ऊँची चोटियों को फ़तह करना है, जिसमें माउंट एवरेस्ट भी शामिल है। पावनी ने बताया कि उन्होंने वर्षों से अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से एक नारा
‘Save earth, Save health’ का दिया है।
More Stories
एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर हल्द्वानी पुलिस ने लिफाफा गैंग का किया पर्दाफाश, लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपियों के कब्ज़े से लुटा गया सामान किया बरामद !
दिन-दहाड़े बंद घर में चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर साथी सहित लालकुऑ पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपियों के कब्ज़े से चोरी किये सोने-चॉदी के जेवरात व अवैध तमंचा, कारतूस किये बरामद, बिना नम्बर मोटर साइकिल से देते थे घटना को अंजाम !
देहरादून की विकासनगर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारी को किया गिरफ्तार,आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा ने अवैध शराब की बरामद !