जिलाधिकारी सोनिका के आईटीडीए में स्थापित डेंगू कन्ट्रोलरूम के निरीक्षण का दिखा असर धरातल पर साफ साफ दिखाई पड रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार एक काॅलर ने कन्ट्रोलरूम मे शिकायत दर्ज कराई कि उनके क्षेत्र मे फोगिंग मशीन ना आने के कारण मचछरो ने आतंक मचाय हुआ है कालर ने करीब एक बजे दोपहर मे कन्ट्रोलरूम को काल कर ये जानकारी दी थी और शाम को नगर निगम के अंतिम छोर पर वार्ड नंबर 59 के ब्रह्मपुरी मे फोगिंग मशीन ने जाकर मचछरो का काम तमाम कर क्षेत्र वासियो को राहत दिला दी गौरतलब है कि इस मौसम मे ही डेगू का मच्छर सबसे ज्यादा आतंक मचा रहा है जिसके चलते लोगो मे भय का माहौल बना हुआ था आज हुई फोगिंग के बाद स्थानीय लोगो ने राहत की सांस ली और स्मार्ट सिटी के अधिकारीय सहित नगर निगम के कर्मचरियो का भी धन्यवाद अदा किया आपको याद दिला दे कि कल जिलाधिकारी ने जनमानस से अनुरोध किया था कि डेंगू से स सम्बन्धित किसी भी शिकायत पर 18001802525 पर काॅल कर सकते है।
More Stories
डाकपत्थर क्षेत्र में यमुना नदी के टापू में फंसे 11 व्यक्तियों को पुलिस ने सकुशल किया रेस्क्यू
नाबालिक के साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाने तथा जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शराब पीकर हुडदंग करना पड़ा भारी, दून पुलिस ने उतारी सारी खुमारी, 3 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार