भारी बारिश के बाद नदियो मे अचानक से अत्यधिक पानी आ जाने के कारण कई बार जान माल की होनी हो चुकी है इसी के मद्देनजर आज मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट के दृष्टिगत थाना रायपुर पुलिस द्वारा थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत मालदेवता ,रायपुर, शांति विहार, सपेरा बस्ती, डीएस कॉलोनी, राजीव नगर कंडोली ,तपोवन रोड आदि स्थानो में नदी , नालों के किनारे रहने वाले आम नागरिकों से नदी , नालों से हटकर सुरक्षित स्थान में चले जाने व सतर्क दृष्टि बनाए रखने की अपील गाडी के सायरन से चेतावनी जारी की गई साथ ही पूर्व मे हो चुकी दुर्घटना वाले क्षेत्रो मे भी रायपुर पुलिस टीमो द्वारा चौकसी बरतते हुए लगातार अलर्ट किया जा रहा है ।
More Stories
ज़िलाधिकारी सविंन बंसल ने खनन माफियाओं पर चलाया कानून का सख्त हंटर, अवैध खनन, भण्डारण एवं निर्धारित क्षमता से अधिक खनन एवं परिवहन पर सीधा दर्ज होगा बीएनएस में मुकदमा और वाहन जब्त।
दुःखद : भीमताल सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, 25 घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
क्रिसमस डे की आड मे हुडदंग करने वालो की नही होगी खैर, राजधानी के हर चौक चौराहे पर दिखी पुलिस की चुस्ती, एसएसपी देहरादून ने खुद सडक पर उतर कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, अधिनस्थो को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश।