July 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहारनपुर – टपरी रोड की कालोनी वासियो का हुआ बुरा हाल, चुने की धूल से जीना हुआ दुश्वार

सुधीर नामदेव (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर 

सहारनपुर के टपरी रोड पर बसी कालोनी वासियो का चुने के गुब्बार के चलते जीना मुहाल हो रहा है जी हाँ हम बात कर रहे है। सहारनपुर के टपरी रोड पर बनी भट्टा कालोनी की जहाँ की आबादी इस समय 1500 से 1700 के बीच है। जिनमे महिलाए पुरुष व बच्चे भी शामिल हैं। इस कालोनी वासियो की जिंदगी अब बद़ से बदतर होती जा रही हैं। क्योकि भट्टा कालोनी पर जाने वाले रास्ते पर पेपर मिल से निकली डंस्ट जो चुने के पाउडर के रूप में हर समय ट्रेक्टर ट्रालियों मे भरभर कर मिल से बाहर लाई जाती हैं इन ट्रालियो से उड़ती जहरीली धूल से स्थानीय निवासी कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे है। जिनमे कई परिवार तो दमे की चपेट में है। कालोनी वासियो का कहना है। कि कॉलोनी वासीयो ने कई बार आलाधिकारियों को व जन प्रतिनिधि को इस गंभीर समस्या से अवगत कराया पर कोई सुधार नही हुआ नेता लोग भी केवल वोट बटोरने आते हैं।लेकिन हमारी फ़रियाद को कोई नही सुनता कालोनी वासियो का कहना है। की मिल से निकल रहे डस्ट को जनहित मे कही  और जगह शिफ्ट किया जाना चाहिए या फिर डस्ट के ऊपर पानी का छिड़काव कर ट्राली को ढक कर लाया जाए ताकि इन ट्रेक्टर ट्राली से उडने वाली जहरीली धूल से क्षेत्रीय जनता को कुछ राहत मिल सके जब इस गंभीर मामले को लेकर हमारे वरिष्ठ संवाददाता सुधीर नामदेव ने सहारनपुर के जिलाधिकारी डा0दिनेश चन्द से बात की तो उनका कहना है कि यह समस्या वास्तव मे काफी गंभीर है मे उस क्षेत्र मे रहने वाले लोगी की  हालत समंझ सकता हू और जल्द ही इस मामले के जल्दी की कार्यवाही कर लोगो को होने वाली परेशानी से निजात दिलवाऊगा।- डा0दिनेश चन्द ज़िलाधिकारी सहारनपुर। 

Share