हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
*नशे का आदतन पीआरडी जवान अपने दोस्त के साथ चोरी के शत प्रतिशत माल सहित किया गया गिरफ्तार*
*********
दिनांक 16/01/2023 को थाना डालनवाला पर वादिनी पारूल गोयल पुत्री श्रीमती सरोज गोयल निवासी 12 ई0सी0 रोड डालनवाला देहरादून के प्रार्थना पत्र बाबत अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादिनी की माँ का पर्स जिसमें मोबाईल सैमसंग ए-12,दो सिम कार्ड,कुछ नगदी व जरूरी दस्तावेज को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ, प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल मु0अ0सं0- 11/2023 धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । प्रभारी निरीक्षक डालनवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में घटना के सफल अनावरण हेतु कोतवाली डालनवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर मामूर करते हुए ठोस सुरागरसी पतारसी व आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया। दिनांक 16-01-2023 को उ0नि0 विनय शर्मा मय हमराही कर्म0गण हे0का0 256 ईश कुमार ,का0 1403 गजेन्द्र सिंह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में तलाश माल मुल्जिमान सुरागरसी पतारसी सीसीटीवी चैक करते हुए बेनी बाजार के पास पहुचे तो मुखबिर खास द्वारा सूचना दी की सर आप जिन दो संदिग्ध व्यक्तियो की तलाश कर रहे हो वो अभी सचिवालय के पीछे बहल चौक खण्डहर के पास खाली प्लाट में बैठे है। जल्दी करोगे तो पकडे जा सकते है। सूचना पर यकिन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए सचिवालय के पीछे बहल चौक खण्डहर के पास खाली प्लाट में बैठे दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को घेर घोटकर पकड लिया। पकडे व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो एक व्यक्ति ने अपना नाम रंजीत सिंह पुत्र रामसेवक निवासी 110 डोभालवाला कोतवाली नगर देहरादून उम्र-37 वर्ष व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अश्विन जार्ज उर्फ मिन्टू पुत्र राजेश जार्ज निवासी 14 ओल्ड सर्वे रोड क्रिश्चन कालोनी करनपुर देहरादून उम्र 24 वर्ष बताया। दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गयी तो रंजीत राय उपरोक्त के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित कुल 8300रूपये व एक मोबाईल फोन सैमसंग कम्पनी ए-12 बरामद हुआ तथा दुसरे व्यक्ति की तलाशी से कुल 3400रूपये बरामद हुए। बरामदा माल के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 411,34 भादवि की बढौतरी कर अभियुक्तगणों को कारण गिरफ्तारी बताते हुए दि0 16/01/2023 को हस्ब कायदा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को आज दिनांक 17-01-2023 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम व पता अभियुक्त
1-रंजीत सिंह पुत्र रामसेवक निवासी 110 डोभालवाला कोतवाली नगर देहरादून उम्र-37 वर्ष
2 अश्विन जार्ज उर्फ मिन्टू पुत्र राजेश जार्ज निवासी 14 ओल्ड सर्वे रोड क्रिश्चन कालोनी करनपुर देहरादून उम्र 24 वर्ष
बरामद माल-
1- 11700रू (ग्यारह हजार सात सौ रूपये मात्र)
2- एक मोबाईल फोन सैमसंग कम्पनी ए-12
पुलिस टीम –
1- उ0नि0 ना0पु0 विनय शर्मा चौकी प्रभारी करनपुर
2-हे0 का0 256 ईश कुमार चौकी करनपुर
3-का0 1403 गजेन्द्र सिंह चौकी करनपुर,
More Stories
गोविंदगढ़ में स्थित एक कबाड़ की दुकान में आग भीषण आग, दमकल के वाहनो ने आग पर पाया काबू
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर लगातार जारी है दून पुलिस का सत्यापन अभियान, 30 संदिग्धों को थाने पर लाकर की गई पूछताछ
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैन्यधाम का किया निरीक्षण