September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मानसिक तनाव के चलते यू-ट्यूबर ने की आत्महत्या, कैरियर को लेकर थी तनाव मे,पुलिस हर पहलू पर कर रही जांच-पड़ताल।

 

तनावपूर्ण जीवन कितना घातक हो सकता है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मात्र 23 वर्ष की उम्र मे चौकी आईएसबीटी थाना पटेलनगर के अन्तर्गत चंद्रबनी में एक युवती निवासी चोयला चंद्र बनी थाना पटेलनगर ने अपने घर के कमरे में ग्रिल में चुन्नी से फासी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक का शव कोरोनेशन मोर्चरी में भिजवाया गया,आईएसबीटी चौकी इंचार्ज संजीत कुमार ने बताया कि लडकी अपने कैरियर को लेकर पिछले काफी समय से तनाव मे चल रही धी जिसके चलते यू टयूबर लडकी ने ये घातक कदम उठाया,फिल्हाल पुलिस पंचायत नामा की कार्यवाही रही है, और हर आत्महत्या के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है ।

You may have missed

Share