January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

अवैध चाकू रखना पडा युवक को भारी,रामपुरी चाकू के शौक ने पहुचाया चौथी बार जेल ,डोईवाला पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकडा एक बदमाश।

*डोईवाला पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग के दौरान 01 शातिर अभियुक्त को अवैध रामपुरी चाकू बरामद होने पर किया गिरफ्तार*
==============================
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा जनपद में शांति तथा कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने हेतु अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रचलित अभियान के अन्तर्गत प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में *पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशानुसार व *क्षेत्राधिकारी डोईवाला* के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में *प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला* द्वारा थाना डोईवाला पर पूर्व से टीम गठित को आवश्यक निर्देश दिये गये । गठित टीम द्वारा अभियान को सफल व सार्थक बनाये जाने के क्रम मे संदिग्ध व्यक्ति की चैकिंग व सत्यापन हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए *दिनांक 25/12/22* को खत्ता रोड राजीवनगर पुलिया डोईवाला पर चैकिंग के दौरान *अभियुक्त रोहित करमाली उर्फ मलिंगा पुत्र भरतू करमाली निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र 20 वर्ष* से एक अवैध रामपुरी चाकू बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया, जिस संबंध में थाना डोईवाला पर अभियुक्त के विरुद्ध *मुकदमा अपराध संख्या 449/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट* पंजीकृत किया गया।

*आपरीधिक इतिहास रोहित करमाली उर्फ मलिंगा*
—————————–
01- मु0अ0स0-449/22 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट
02- मु0अ0स0-330/22 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट
03- मु0अ0स0-297/21 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट

*बरामदगी*
*01 अवैध रामपुरी चाकू*

_*पुलिस टीम*_
===============
1- कांस्टेबल अभिषेक कुमार
2- कांस्टेबल सतीश कुमार
थाना डोईवाला,देहरादून

You may have missed

Share