
देदेहरादून की सडको पर नकली पिस्टल हवा में लहराकर बदमाशी करना एक युवक को भारी पड गया दून पुलिस ने उक्त को पकडकर सारी खुमारी उतार दी आपको बता दे कि चलती मोटरसाइकिल में डमी पिस्टल को लहराते हुए लोगो को डराकर हुड़दंग मचाने वाले 01 व्यक्ति को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से डमी पिस्टल को कब्जे में लेकर मोटरसाइकिल को एमवी एक्ट में सीज किया गया है प्राप्त जानकारी के आधार पर कोतवाली पटेलनगर को स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर हाथ में पिस्तौल लेकर उसे लहरा रहा है तथा आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। सूचना पर तत्काल चौकी आईएसबीटी से पुलिस बल द्वारा मौके पहुँचकर उक्त व्यक्ति के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तथा सुरागरसी-पतारसी करते हुए ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति चंद्रबनी चोयला में बुलेट मोटरसाइकिल संख्या: यू0के0-07-एफके-4211 के साथ खड़ा है।

मौके पर जाकर पुलिस टीम द्वारा चैक किया गया तो पाया कि उक्त व्यक्ति द्वारा वहां भी पिस्टल लहरा कर स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो इसने अपना नाम सनी पांडे पुत्र विपिन पांडे निवासी चंद्रमणि चोयला, भूतोवाला थाना पटेल नगर देहरादून, उम्र 22 वर्ष बताया गया, जिसके हाथ में रखी पिस्टल को चेक किया गया तो उक्त पिस्टल डमी पिस्टल निकली, जिसमें प्लास्टिकनुमा कॉटेज भरकर पिस्टल से फायर जैसी आवाज आती है। मौके पर उक्त व्यक्ति द्वारा उग्र होकर शोर शराबा करने पर पुलिस द्वारा उसे अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया ।
उक्त व्यक्ति से बरामद डमी पिस्टल को मौके पर ही कब्जे पुलिस लिया गया व मोटरसाइकिल को एमवीएक्ट में सीज किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
*नाम पता अभियुक्त :-*
1- सनी पांडे पुत्र विपिन पांडे निवासी चंद्रमणि चोयला भूतोवाला, थाना पटेल नगर, देहरादून,उम्र 22 वर्ष ।
*पुलिस टीम*
1- अ0उ0नि0 डालेन्द्र चौधरी
2- कानि0 सुधीर नोटियाल,
3- कानि0 अमोल राठी

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन