July 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

उत्तर प्रदेश मे योगी के डंडे का फिर दिखा कमाल,नाबालिग बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या करने वाले को मिला पुलिस की दो गोलियो का ईनाम, मुजफ्फरनगर की मंसूरपुर पुलिस ने मात्र 12 घंटो मे ही आरोपी को लिटा दिया अस्पताल के बिस्तर पर।

अरविंद धैर्य (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर

दिनांक 03.01.2025 को थानाक्षेत्र मन्सूरपुर के अन्तर्गत औद्योगिक क्षेत्र बेगराजपुर में बालाजी क्रिस्टल डिस्टलरी के कर्मी तथा वादी द्वारा थाना मन्सूरपुर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्त मानवीर उर्फ इमानविल उर्फ सैमुएल द्वारा उनकी 06 वर्षीय पुत्री की दुष्कर्म कर हत्या करने की घटना कारित की गयी है। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवही करते हुए प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 02/2025 धारा 137(2)/65(2)/103(1) बीएनएस तथा 5(जे)(4)(एम)/6 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना मन्सूरपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। आज पुलिस टीम को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में ग्राम बेगराजपुर के रास्ते से आर रहा है। पुलिस टीम जब मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची तो अभियुक्त वहां पैदल आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर ईंख के खेतों में भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त द्वारा की गयी फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया। थाना मंन्सूरपुर पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*

*1.* मानवीर उर्फ इमानविल उर्फ सैमुएल पुत्र आदम निवासी संगमा गांव कटहल गढी थाना समागुड़ी, जनपद नगाँव, असम ।

 

*बरामदगी-*

01 अवैध तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर

 

*घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

*1.* प्र0नि0 उमेश रोरिया थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगऱ।

*2.* उ0नि0 किशन सिंह थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।

*3.* उ0नि0 ललरित कुमार थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।

*4.* उ0नि0 सुनील कुमार थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।

*5.* है0का0 757 शिवम त्यागी थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।

*6.* है0का0 721 अजय कुमार थाना मन्सूरपुर, मुजफ्फरनगर।

*7.* का0 2376 चन्द्रवीर सिंह थाना मन्सूरपुर,

You may have missed

Share