राजकीय दून मैडिकल देहरादून के ईएनटी विभाग द्वारा 3मार्च को दून अस्पताल मे विश्व श्रवण दिवस मनाया गया कार्यक्रम मे डा0के सी पंत डा0 धनंजय डोभाल डा0 पियूष त्रिपाठी ङा0 भावना पंत डा0विकास सिखरवार डा0निनिन शर्मा ङा0रिक्ता राय पोस्ट ग्रेजुएट और एमबीबीएस छात्र उपस्थित थे कार्यक्रम मे सुनवाई हानि और उसे शीघ्र पता लगाने और उपचार के बारे मे बताया गया एमबीबीएस छात्रो के बीच पोस्ट क्विज एवं नारा लेखन परतियोगिता का भी आयोजन किया गया विजेताओ को पुरूस्कार और प्रमाणपत्र दिये गये ईएनटी विभाग की डा0 भावना पंत (प्रोफेसर एवं प्रमुख) ने बताया कि राजकीय दून मैडिकल कालेज का ईएनटी विभाग अत्याधुनिक आडियोलाजी लैब से सुसज्जित है और श्रवण हानि के निदान और उपचार के लिए आवश्यक सभी परिक्षण यहा उपलब्ध है यहा तक की सुरूवात मे नवजात शिशु मे अगर श्रवण हानि का परिक्षण जैसे otoacoustic emiffion और bera की आवश्यकता है तो वह भी ईएनटी विभाग मे उपलब्ध है।
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद