
राजकीय दून मैडिकल देहरादून के ईएनटी विभाग द्वारा 3मार्च को दून अस्पताल मे विश्व श्रवण दिवस मनाया गया कार्यक्रम मे डा0के सी पंत डा0 धनंजय डोभाल डा0 पियूष त्रिपाठी ङा0 भावना पंत डा0विकास सिखरवार डा0निनिन शर्मा ङा0रिक्ता राय पोस्ट ग्रेजुएट और एमबीबीएस छात्र उपस्थित थे कार्यक्रम मे सुनवाई हानि और उसे शीघ्र पता लगाने और उपचार के बारे मे बताया गया एमबीबीएस छात्रो के बीच पोस्ट क्विज एवं नारा लेखन परतियोगिता का भी आयोजन किया गया विजेताओ को पुरूस्कार और प्रमाणपत्र दिये गये ईएनटी विभाग की डा0 भावना पंत (प्रोफेसर एवं प्रमुख) ने बताया कि राजकीय दून मैडिकल कालेज का ईएनटी विभाग अत्याधुनिक आडियोलाजी लैब से सुसज्जित है और श्रवण हानि के निदान और उपचार के लिए आवश्यक सभी परिक्षण यहा उपलब्ध है यहा तक की सुरूवात मे नवजात शिशु मे अगर श्रवण हानि का परिक्षण जैसे otoacoustic emiffion और bera की आवश्यकता है तो वह भी ईएनटी विभाग मे उपलब्ध है।


More Stories
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !
समानता और न्याय की दिशा में एतिहासिक कदम का 01 साल पूरा, 27 जनवरी को उत्तराखंड मनाएगा यूसीसी दिवस,यूसीसी दिवस का भव्य उत्सवः देहरादून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत,सेवा, समपर्ण और उत्कृष्टता का सम्मान, यूसीसी दिवस पर अनेक होंगे सम्मानित,यूसीसी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने ली वर्चुअल समीक्षा बैठक, नोडल अधिकारियों को दिए अहम निर्देश !