August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

राजकीय दून मैडिकल देहरादून के ईएनटी विभाग द्वारा 3मार्च को दून अस्पताल मे मनाया विश्व श्रवण दिवस ।

राजकीय दून मैडिकल देहरादून के ईएनटी विभाग द्वारा 3मार्च को दून अस्पताल मे विश्व श्रवण दिवस मनाया गया कार्यक्रम मे डा0के सी पंत डा0 धनंजय डोभाल डा0 पियूष त्रिपाठी ङा0 भावना पंत डा0विकास सिखरवार डा0निनिन शर्मा ङा0रिक्ता राय पोस्ट ग्रेजुएट और एमबीबीएस छात्र उपस्थित थे कार्यक्रम मे सुनवाई हानि और उसे शीघ्र पता लगाने और उपचार के बारे मे बताया गया एमबीबीएस छात्रो के बीच पोस्ट क्विज एवं नारा लेखन परतियोगिता का भी आयोजन किया गया विजेताओ को पुरूस्कार और प्रमाणपत्र दिये गये ईएनटी विभाग की डा0 भावना पंत (प्रोफेसर एवं प्रमुख) ने बताया कि राजकीय दून मैडिकल कालेज का ईएनटी विभाग अत्याधुनिक आडियोलाजी लैब से सुसज्जित है और श्रवण हानि के निदान और उपचार के लिए आवश्यक सभी परिक्षण यहा उपलब्ध है यहा तक की सुरूवात मे नवजात शिशु मे अगर श्रवण हानि का परिक्षण जैसे otoacoustic emiffion और bera की आवश्यकता है तो वह भी ईएनटी विभाग मे उपलब्ध है।

You may have missed

Share