भाई बहन के परस्पर प्रेम को प्रदर्शित करता रक्षा बंधन का त्योहार आज समस्त देश मे मनाया जा रहा है, इस अवसर पर आज दिनाँक 31/08/23 को तिब्बती समाज की महिलाओं द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, श्री दलीप सिंह कुँवर महोदय की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध उनसे जनपद की सभी महिलाओं के मान-सम्मान के प्रति खाकी सदैव कर्तव्यबद्ध व आम जनता की सुरक्षा को पुलिस सदैव तत्पर का तोहफा मांगा। इस दौरान सहस्त्रधारा के तिब्बती कॉलोनी से आई महिलाओं के समूह द्वारा DIG/ SSP देहरादून महोदय के हाथ पर रक्षा सूत्र बांध उन्हें जनपद को सुरक्षित, अपराध रहित बनाये जा तोहफा माँगा, जिस पर महोदय द्वारा आमजन की सुरक्षा के लिए दून पुलिस के हर पर मुस्तैद व तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।
More Stories
मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले दो आरोपियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले फैक्ट्री मालिक को भेजा जेल ,नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के अब तक सरगना सहित 4 आरोपियों को एसटीएफ ने ठूस दिया जेल के अंदर !
उत्तराखंड की टिहरी पुलिस ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, दुर्घटना मे घायल कावड़ियों को फैर्स्ट ऐड देकर दिया मानवता का परिचय !
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर चलाये जा रहे चैकिंग अभियान का दिखता असर,04 पेटी अवैध शराब व 04 पेटी बियर के साथ 01 शराब तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को किया सीज़ !