July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

तिब्बती समाज की महिलाओं ने की एसएसपी/ डीआईजी देहरादून की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर मांगा सुरक्षा का वादा।

भाई बहन के परस्पर प्रेम को प्रदर्शित करता रक्षा बंधन का त्योहार आज समस्त देश मे मनाया जा रहा है, इस अवसर पर आज दिनाँक 31/08/23 को तिब्बती समाज की महिलाओं द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, श्री दलीप सिंह कुँवर महोदय की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध उनसे जनपद की सभी महिलाओं के मान-सम्मान के प्रति खाकी सदैव कर्तव्यबद्ध व आम जनता की सुरक्षा को पुलिस सदैव तत्पर का तोहफा मांगा। इस दौरान सहस्त्रधारा के तिब्बती कॉलोनी से आई महिलाओं के समूह द्वारा DIG/ SSP देहरादून महोदय के हाथ पर रक्षा सूत्र बांध उन्हें जनपद को सुरक्षित, अपराध रहित बनाये जा तोहफा माँगा, जिस पर महोदय द्वारा आमजन की सुरक्षा के लिए दून पुलिस के हर पर मुस्तैद व तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।

You may have missed

Share