September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कोटेडा के ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर 14 से तहसील में देंगे धरना

देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के कोटेडा गांव के लिए प्रस्तावित सड़क का समरेखण बदलने के विरोध में आगामी 14 अक्टूबर से तहसील थराली में अनिश्चित कालीन धरना शुरू करने का निर्णय लिया है। इस संबंध का एक ज्ञापन मंगलवार को ग्रामीणों की ओर से उप जिलाधिकारी थराली के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा है।

कोटेडा सड़क संघर्ष समिति के अध्यक्ष जगदीश राम और सरपंच अशोक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने बताया कि कोटेडा गांव अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव है जिसके लिए साढ़े तीन किमी सड़क पीएमजीएसवाई से स्वीकृत है। उनका आरोप है कि इस सड़क को गुप चुप तरिके से प्रधान की फर्जी मोहर लगा कर इंजीनियरों की मिलीभगत से रोड की डीपीआर को बोरागाड से चौड होते हुए कोटेडा किया गया है। जो सरासर ग़लत है। इससे गांव को लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि जब ग्रामीणों को समरेखण बदलने का पता चला तो ग्रामीणों इस के विरोध में पिछले पांच साल से लगातार तहसील धराली और देवाल में धरना प्रदर्शन कर विरोध कर रहे हैं। दोनों ही स्थानों पर स्थानीय विधायक की ओर से समझौता करवा कर आंदोलन स्थगित करवाया था। ग्रामीण लगातार सोवन राम बैंड से कोटेडा कोटिवार रोड बनाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन शासन प्रशासन उनकी मांग पर गौर नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने फिर से 14 अक्टूबर से तहसील थराली में धरना प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रधान खड़क राम, रमेश राम, नंदन राम, भवानी राम, ममता देवी, प्रताप राम, हीरा देवी, पुष्पा देवी आदि शामिल थे।

You may have missed

Share