August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जब नशा रोकने में शासन प्रसासन रहा नाकाम, तो स्थानीय लोगो ने सड़क पर उतर कर संभाली कमान,ग्रामीणों की नशे के विरुद्ध मुहीम से मुहिम से मोर्चा हुआ गदगद, पिछले 15 दिन से ग्रामीण रात को सड़को पर उतर कर खुद दे रहे है पहरा !

 

| विकासनगर – जन संघर्ष मोर्चा टीम द्वारा मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में ग्राम कुंजा ग्रांट में नशा खोरी/ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे जन जागरण अभियान व जागते रहो मिशन के तहत नशा तस्करों का इलाज करने की ठान चुके ग्रामीणों के बीच शाम को पहचान छिपा कर जायजा लेने पहुंचे नेगी ने ग्रामीणों की मुस्तैदी देख संतोष प्रकट किया तथा वॉलिंटियर्स रूपी ग्रामीणों की सराहना | नेगी ने कहा कि विगत कई वर्षों से ग्राम कुंजा ग्रांट नशा तस्करों व नशाखोरी का केंद्र बिंदु बन चुका था तथा पुलिस भी नशा तस्करी रोकने में नाकाम हो चुकी थी, जिसके चलते ग्रामीणों द्वारा स्वयं कमान अपने हाथ में ली गई| इस नशा कारोबार ने अपनी जड़ें इतनी मजबूत कर ली थी कि युवाओं के साथ-साथ महिलाएं भी जहरीले व्यापार में काम लिप्त हो चुकी थी, जिसके चलते यह व्यापार नासूर बन गया था | युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आकर लगभग बर्बाद हो चुकी थी पुलिस द्वारा भी कोई ठोस कार्रवाई इस काले कारोबार के खिलाफ नहीं की गई थी | नेगी द्वारा ग्रामीणों को साथ लेकर गली मोहल्ले में नशे के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाकर भविष्य में इसके दुष्परिणामों के बारे में सचेत किया गया | मोर्चा ने अन्य इलाकों के ग्रामीणों से भी अपील करी कि ग्राम कुंजा ग्रांट की तर्ज पर व्यापक जन जागरण अभियान चलाकर नशा तस्करों का समूल नष्ट करने की दिशा में आगे आयें | मोर्चा बहुत जल्द इन वॉलिंटियर्स को पुलिस द्वारा सम्मानित कराने की दिशा में काम करेगा | अभियान में- मोर्चा महासचिव आकाश पंवार,समाज सेवी हाज़ी आरिफ, प्रधान मुसव्वर अली, हाजी असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी, नसीम, वाजिद, असलम खान, सलीम, इकराम, आसिफ, मोहम्मद, अहमद हसन, फरमान, राकिब, साजिद, हुसैन, मोईन, परवेज सब ठीक सफीक, अफजाल, नफीस आदि मौजूद थे |

You may have missed

Share