January 21, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

स्वीगी से नौकरी छूटी तो शुरू कर दिया अफीम की खेती का कारोबार,पहली फसल पर ही धरा गया रायपुर पुलिस के हाथो, 50 ग्राम अवैध अफीम हुई बरामद,लाखो रूपये बताई जा रही है अफीम की कीमत।

राजीव भार्गव (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

कहते है खाली दिमाग शैतान का घर होता है और ये बात साबित कर दी उत्तरकाशी निवासी विनोद भंडारी ने। विनोद के अनुसार स्वीगी की नौकरी छुट जाने के बाद उसने अपने गाँव मे ही थोडी सी जमीन लेकर काले सोने यानि अफीम की खेती शुरू करनी शुरू कर दी फसल पकने के बाद जब फसल बेचने देहरादून पहुचा तो उतराखण्ड पुलिस की नशामुक्त देवभूमि अभियान की बलि चढ गया आपको याद दिला दे कि उत्तराखंड के मुख़्यमंत्री ने देवभूमि को नशामुक्त करने की जिम्मेदारी पुलिस विभाग को दी थी जिसके चलते पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालो को सुंघ सुंघ कर जड से खत्म करना शुरू कर दिया और इसी अभियान के चलते अफीम की खेती करने वाला नया नया किसान पुलिस की गिरफ्त मे पहुंच गया प्राप्त जानकरी के अनुसार थाना प्रभारी रायपुर* द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित कर टीम बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया । इसी क्रम में रायपुर टीम द्वारा दिनांक 13/5/23 को शान्तिनगर देहरादून से अभियुक्त *विनोद सिंह भंडारी पुत्र श्री जयेंद्र सिंह भंडारी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सिरा पोस्ट ऑफिस गाडौली तहसील चिन्यालीसौड़ धरासू जनपद उत्तरकाशी* के कब्जे से एक लाख कीमत की 50 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा परिवहन मै प्रयुक्त वाहन बाइक
अपाचे को सीज़ किया गया
अभियुक्तगण उपरोक्त के *विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/18/60 NDPS ACT* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।

अभियुक्त से पूछताछ का विवरण
———————————

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया है कि मै विरोजगार है, लॉकडाउन से पहले स्विगी मै काम करता था। लॉकडाउन मै नौकरी चली गई। खर्चे के लिये नशे का कारोबार करने लगा गया था। मैंने अपने गाँव मै थोड़ी si जगह पर अवैध अफीम की खेती कर रखी थी। उसी से मैंने 50 ग्राम अफीम निकाली थी जैसे आज मै बेचने रायपुर आया था। कुछ दिन पहले गाँव मै पुलिस ने छापे मेरी की थी, पुलिस के आने से पहले मैंने खेती नष्ट कर दी थी।

*गिरफ्तार अभियुक्त*
================
*विनोद सिंह भंडारी पुत्र श्री जयेंद्र सिंह भंडारी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सिरा पोस्ट ऑफिस गाडौली तहसील चिन्यालीसौड़ धरासू जनपद उत्तरकाशी*

*माल बरामद*
1. 50 ग्राम अफीम
2. मोटरसाइकिल अपाचे नंबर – यूके 7डीपी 9457

*पुलिस टीम*
———————————————–
थानाध्यक्ष श्री कुंदन राम
एसएसआई श्री नवीन जोशी
एसआई श्री रमन बिष्ट
हेड कॉन्स्टेबल दीपप्रकाश
हेड कॉन्स्टेबल संतोष
का0 सौरभ वालिया,
का0 प्रमोद
का0 धीरेन्द्र

You may have missed

Share