January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने आपदा प्रबंधन खोज बचाव एवं प्राथमिक उपचार का दिया प्रशिक्षण, प्रशिक्षण का भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, अग्निकांड, वज्रपात, प्राथमिक उपचार, आपातकालीन प्रतिक्रिया, सुरक्षित निकासी जैसी मुसीबत की घड़ी मे मिलेगा फायदा !

 

जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में तथा अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), देहरादून के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 15 जनवरी 2026 को वेस्ट वॉरियर्स संस्था , देहरादून, वार्ड 97 हर्रावाला के स्वच्छता केंद्र पर आपदा प्रबंधन खोज बचाव एवं प्राथमिक उपचार विषय पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के 38 कार्मिकों द्वारा सहभागिता की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मास्टर ट्रेनर राजू शाही, सुशील सिंह कैंतुरा एवं मोहित सिंह द्वारा कार्मिकों को भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, अग्निकांड, वज्रपात, प्राथमिक उपचार, आपातकालीन प्रतिक्रिया, सुरक्षित निकासी (Evacuation) एवं आपदा के समय अपनाए जाने वाले आवश्यक सुरक्षा उपायों के संबंध में सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का उद्देश्य कार्मिकों को प्राथमिक उपचार के विषय में जानकारी देना तथा आपदाओं से बचाव तथा आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की क्षमता का विकास करना रहा। इस अवसर पर वेस्ट वॉरियर संस्थान की ओर से सहायक निदेशक नवीन कुमार सदाना मनीष शर्मा एवं अमित सिंह उपस्थित रहे। नवीन कुमार सदाना, सहायक निदेशक वेस्ट वॉरियर्स संस्थान द्वारा आपदा प्रबंधन विभाग जिला प्रशासन देहरादून से टीम को आने/भेजे जाने के लिए जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

You may have missed

Share